Hina Khan से भरी महफिल में पैप्स ने कह दी ऐसी बात, शर्म से लाल हो गईं एक्ट्रेस

Hina Khan Viral video: ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी करने के बाद हाल ही में हिना खान एक अवार्ड शो में पहुची थीं. इस दौरान पैप्स ने हिना को सरेआम कुछ ऐसा कह दिया कि वह शर्म से लाल हो गईं.

Hina Khan Viral video: ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी करने के बाद हाल ही में हिना खान एक अवार्ड शो में पहुची थीं. इस दौरान पैप्स ने हिना को सरेआम कुछ ऐसा कह दिया कि वह शर्म से लाल हो गईं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-06T102431.097

शर्म से क्यों लाल हुईं एक्ट्रेस?

Hina Khan Viral video: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस हिना खान इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग गुपचुप कोर्ट मैरिज कर ली है. हिना ने अचानक से राॅकी संग शादी की तस्वीरें शेयर कर हर किसी को हैरान कर दिया. किसी की खबर नहीं थी कि एक्ट्रेस शादी का प्लान कर रही हैं. वहीं अब शादी के बाद हाल ही में हिना खान एक इवेंट में वजर आईं, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है. 

Advertisment

पर्पल साड़ी में छाईं हिना

इवेंट में हिना पर्पल कलर की साड़ी में देखी गईं.एक्ट्रेस की साड़ी में ऑल ओवर गोल्डन गोल्डन वर्क था जिससे एक्ट्रेस की साड़ी और भी खूबसूरत लग रही थी. लॉन्ग इयररिंग्स, ग्लॉसी मेकअप और लो हेड पोनीटेल के साथ उन्होंने अपने इस लुक कंप्लीट किया. वहीं इसके साथ हाथों में मेहंदी, माथे पर बिंदी लगाए हिना इवेंट में बिल्कुल नई-नवेली दुल्हन जैसी सज-धजकर पंहुची और अपने ट्रेडिशनल लुक से फैन्स का मन मोह लिया.  

शर्म से क्यों लाल हुईं एक्ट्रेस?

हालांकि इस इवेंट में हिना अकेले ही पहुंची थीं. उनके साथ उनके पति नहीं नजर आए. वहीं इस दौरान हिना जब पैप्स को पोज दे रही थीं, तो पैप्स ने हिना को   जैसे ही मेहंदी फ्लॉन्ट करने के लिए कहा तो वह शर्म से लाल हो गईं. इसके बाद पैप्स उनके मजे लेने लगे. ओहो,, ओहो कहने लगे. इसके बाद हिना ने चेहरे पर हल्की सी स्माइल बिखेरते हुए पैप्स को पोज दिया और उन्हें शादी की मिठाई खिलाने का वादा करके वहां से चली गईं. उन्होंने कहा कि 'जल्द ही मैं और रॉकी साथ में पोज देंगे और आप लोगों को पैप्स को मिठाई भी खिलाएंगे.' इस दौरान हिना के चेहरे पर शादी का ग्लो और खुशी देखकर इनके चाहने वाले भी खुश हैं. फैन्स अब बस हिना और रॉकी को साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-  एक सौदे ने जितेंद्र को रातों-रात बनाया करोड़पति, जानिए कैसे बैठे-बैठे हुआ 855 करोड़ का फायदा

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Hina Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें hina khan boyfriend hina khan viral video Breast cancer patient Hina Khan hina khan boyfriend rocky jaiswal
      
Advertisment