New Update
/newsnation/media/media_files/PqCTtiAElGgdsOIUBfOL.jpg)
नशे में झूमती दिखीं रेखा
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
नशे में झूमती दिखीं रेखा
Rekha dance video viral: बाॅलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा अब 69 साल की होने जा रही हैं. रेखा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'उमराव जान', 'खून भरी मांग','नागिन', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'मिस्टर नटवरलाल', 'खूबसूरत' जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल है. अपने जमाने में वह टाॅप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार थीं. अब रेखा भले ही फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन वो आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बनी ही रहती हैं. हालांकि इस वक्त रेखा के चर्चा में आने की वजह उनका एक वीडियो है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर रेखा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने सर पर शराब का ग्लास रखकर झूमती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में रेखा गोल्डन सलवार-सूट पहने पिंक कलर का दुपट्टा ओढ़े दिखाई दे रही हैं. वहीं इस लुक के साथ उनका मेकअप भी काफी ग्रेसफूल दिख रहा है. वहीं वीडियो में रेखा को सर पर शराब का ग्लास रखकर झूमते हुए देखा जा रहा है. इस दौरान उनके बहके कदम इस ओर इशारा कर रही है कि वह नशे में है.
ये भी पढ़ें- कपूर खानदान की एक और बेटी का दिखेगा बाॅलीवुड में जलवा, इस शो से किया डेब्यू, पहली झलक देख उड़े सबके होश
हालांकि आपको बता दें कि रेखा का ये वीडियो 36 साल पहले साल 1988 में आई फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' का है और ये इस वक्त खूब वायरल हो रहा है. एक फैनपेज द्वारा सुपरस्टार रेखा का ये वीडियो शेयर किया गया है. हालांकि रेखा का ये वीडियो उस वक्त भी खूब चर्चा में आया था जब 'एनिमल' फिल्म रिलीज हुई थी.
'एनिमल' फिल्म के गाने 'जमाल कुडु' में बॉबी देओल के डांस ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दियाथा. इस गाने में बाॅबी रेखा की तरह ही सर पर शराब का ग्लास रखकर डांस करते हुए दिखाई दिए थे. फिलहाल इस वक्त रेखा का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग उनके इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कौन थी असली मंजुलिका? बेहद डरावना है इस भूतनी का इतिहास