कपूर खानदान की एक और बेटी का दिखेगा बाॅलीवुड में जलवा, इस शो से किया डेब्यू, पहली झलक देख उड़े सबके होश

Kapoor Family Daughter Bollywood debut: करीना-करिश्मा के बाद अब कपूर खानदान की एक और बेटी ने बाॅलीवुड में अपना डेब्यू कर लिया है. हाल ही में उनके शो का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जिनमें उनकी झलक देख सभी के होश उड़ गए हैं. जानिए कौन हैं कपूर खानदान की ये बेटी.

Kapoor Family Daughter Bollywood debut: करीना-करिश्मा के बाद अब कपूर खानदान की एक और बेटी ने बाॅलीवुड में अपना डेब्यू कर लिया है. हाल ही में उनके शो का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जिनमें उनकी झलक देख सभी के होश उड़ गए हैं. जानिए कौन हैं कपूर खानदान की ये बेटी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (55)sdc sd

रिद्धिमा कपूर ने किया बाॅलीवुड में डेब्यू

Kapoor Family Daughter Bollywood debut: फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान सबसे पुराना खानदान है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है. सालों से इंडस्ट्री में कपूर फैमिली राज कर रही है. इस खानदान के बेटें से लेकर बेटी-बहुएं तक आज भी इंडस्ट्री में राज कर रही हैं. इसी बीच हाल ही में कपूर खानदान की एक और बेटी बाॅलीवुड में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं.

रिद्धिमा कपूर ने किया बाॅलीवुड में डेब्यू

Advertisment

वैसे तो कपूर खानदान की ये बेटी ज्वेलरी डिजाइनर हैं, लेकिन अब वह पहली बार किसी सीरीज का हिस्सा होने जा रही हैं. हम जिसकी बात कर रहें हैं वो नीतू -ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर हैं. जी हां, करीना और करिश्मा कपूर के बाद अब इस खानदान की एक और बेटी पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं कि रिद्धिमा कपूर किस शो में नजर आने वाली हैं. 

बहन को देख हैरान हुए रणबीर

दरअसल, रिद्धिमा कपूर ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के नए सीजन में नजर आने वाली हैं. इस शो में रिद्धिमा कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को पहली बार दर्शकों के सामने पेश करने वाली हैं. इस शो का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया, जिसमें रिद्धिमा की पहली झलक ने सबके होश उड़ा दिए है.यहां तक कि बहन की एक्टिंग देख भाई रणबीर कपूर भी हैरान है. ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के ट्रेलर में रणबीर की भी झलक देखने को मिली है, जिसमें वह मजाक में अपनी बहन रिद्धिमा को कहते हैं, ‘ये इसे पूरी तरह से गड़बड़ कर देगी.’ 

ट्रेलर देख एक्साइटेड हुए फैंस

वहीं इस शो के पहली सीजन से जुड़ी नीलम कोठारी ने रिद्धिमा को ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’ कहकर उनकी खूब तारीफ की है. ट्रेलर में ढेर सारा हंगामा, ड्रामा, और मुंबई की वाइव्स और दिल्ली की सोशलाइट्स के बीच शानदार टकराव दिखाया गया है. इसके साथ ही शो में इस बार गौरी खान की एंट्री हैरान कर देने वाली है. इसके अलावा इसमें शो में खुशी कपूर, शनाया कपूर, अनन्या पांडे ,एकता कपूर , करण जौहर और ओर्री भी दिखाई देंगे. इस ट्रेलर ने फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. वहीं फैंस इस शो में सबसे ज्यादा रिद्धिमा कपूर को देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- 'बिग बॉस 18' में इस कंटेस्टेंट में दिखी सिद्धार्थ शुक्ला की छवि, शक्ल-सूरत से लेकर ये तीन चीजें खाती है मेल

Fabulous Lives Vs Bollywood Wives Entertainment News in Hindi Riddhima Kapoor karishma kapoor latest entertainment new latest bollywood gossip Kareena Kapoor bollywood gossip Ranbir Kapoor
Advertisment