मौत से चंद घंटे पहले तक शूटिंग करती रही ये एक्ट्रेस, कहलाती थी बॉलीवुड इंडस्ट्री की मां

Bollywood Industry Popular 'Maa': हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं वो बॉलीवुड इंडस्ट्री में मां के रोल के लिए जानी जाती थी. एक्टिंग के उनका पैशन इतना ज्यादा था कि उन्होंने मौत से चंद घंटे पहले तक शूटिंग की थी.

Bollywood Industry Popular 'Maa': हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं वो बॉलीवुड इंडस्ट्री में मां के रोल के लिए जानी जाती थी. एक्टिंग के उनका पैशन इतना ज्यादा था कि उन्होंने मौत से चंद घंटे पहले तक शूटिंग की थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
reema lagoo

Bollywood Industry Popular 'Maa'

Bollywood Industry Popular 'Maa': बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर कोई एक्टर बनने की चाह से आता है. लेकिन कुछ चुनिंदा लोगों को ही लीड एक्टर का रोल मिल पाता है. वहीं, कुछ विलेन, कुछ साइड रोल तो कोई मां-बाप के किरदार में ही नजर आते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में मां के किरदार में कोई एक्ट्रेस सबसे ज्यादा  फिट बैठती है तो वो थीं रीमा लागू. जिन्होंने अपनी अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीता था. एक्ट्रेस ने फिल्मों से लेकर टीवी शोज तक में काम किया. एक्टिंग के प्रति रीमा का पैशन इतना ज्यादा था कि उन्होंने मौत से चंद घंटे पहले तक शूटिंग की थी.

Advertisment

कैसे बनीं बॉलीवुड की मां?

reema lagoo (1)

रीमा लागू का जन्म 21 जून 1958 (Reema Lagoo Birth Anniversary) को हुआ था. एक्ट्रेस का असली नाम नयन भड़भड़े था. उनकी मां मराठी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मंदाकिनी खदबड़े थीं. रीमा बचपन से ही एक्टिंग करना चाहती थी. उन्होंने हाईस्कूल के बाद कई सालों तक थिएटर किया. लेकिन फिर करीब 10 साल तक बैंक में नौकरी की और साल 1981 में आई फिल्म 'कलयुग' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था.आमिर खान और जूही चावला की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से रीमा काफी फेमस हुईं. साल  1993 में फिल्म गुमराह में रीमा ने श्रीदेवी का मां को रोल निभाया था, यही से उन्हें मां का टैग मिला और फिर अजय देवगन, शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकारों की मां का किरदार निभाया.

मौत से पहले तक की थी एक्टिंग

एक्टिंग में कदम रखने के बाद रीमा ने मशहूर मराठी एक्टर विवेक लागू से शादी की. दोनों की एक बेटी भी है. बेटी के जन्म के बाद रीमा और विवेक के रिश्ते में दरार आई और कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया. फिर एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की जिम्मेदारी खुद उठा ली. एक्टिंग के प्रति रीमा का पैशन इतना ज्यादा था कि उन्होंने मौत से चंद घंटे पहले तक शूटिंग की थी. एक्ट्रेस ने फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में काम किया. जिस दिन उनकी मौत हुई, उस दिन भी वो सीरियल नामकरण की शूटिंग के बाद घर आई.  रात में उनके सीने में दर्द हुआ और जब उन्हें  अस्पताल ले जाया गया तो एक्ट्रेस की कार्डियक अरेस्ट के मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें- वो एक्टर, जिसका पूरा परिवार एक साथ हो गया था खत्म, आतंकवादियों ने बम से हवा में उड़ा दिया था प्लेन

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Reema lagoo मनोरंजन न्यूज़ Reema Lagoo Ex Husband reema lagoo birth anniversary
      
Advertisment