वो एक्टर, जिसका पूरा परिवार एक साथ हो गया था खत्म, आतंकवादियों ने बम से हवा में उड़ा दिया था प्लेन

Actor Died in Plane Crash: हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताएंगे, जिनकी प्लेन क्रैश में मौत हो गई. इतना ही नहीं, इनका पूरा परिवार ही खत्म हो गया था.

Actor Died in Plane Crash: हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताएंगे, जिनकी प्लेन क्रैश में मौत हो गई. इतना ही नहीं, इनका पूरा परिवार ही खत्म हो गया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
inder thakur

Actor Died in Plane Crash

Actor Died in Plane Crash: हवाई सफर किसे पसंद नहीं होता, आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक हवाई यात्रा करना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार ये सफर किसी के लिए आखिरी साबित हो जाता है. हाल ही में अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया था, जिसमें लगभग 247 लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे हादसे कई बार फिल्मी सितारों की जिंदगी भी छिन चुके हैं. हम आपको आज एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बतचाएंगे, जिनकी प्लेन क्रैश में मौत हो गई. इतना ही नहीं, इनका पूरा परिवार ही खत्म हो गया था.

Advertisment

कौन है ये एक्टर?

हम बात कर रहे हैं, साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'नदिया के पार' में सचिन के बड़े भाई ओमकार के रोल में नजर आए एक्टर इंदर ठाकुर (Inder Thakur) की, जिन्होंने  4 फिल्मों में काम किया था, जिनमें  'नदिया के पार' के अलावा  'चटपटी', 'हीरो' और 'तुलसी' शामिल है. अगर उनकी मौत ना हुई होती तो वो बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक होते. 1985 में इंदर ठाकुर ने न्यूयॉर्क में हुए वर्ल्ड मॉडलिंग एसोसिएशन कन्वेंशन में इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर का अवॉर्ड भी जीता था. लेकिन इसी साल उनकी मौत हो गई और पूरा परिवार भी खत्म हो गया था.

कैसे हुआ था एक्टर का निधन?

23 जून 1985 को जब इंदर ठाकुर अपनी बीवी और बच्चे के साथ एयर इंडिया फ्लाइट 182 में बैठे थे. तो प्लेन लैंड होने से 45 मिनट पहले  खालिस्तानी चरमपंथियों ने इसे बम से हवा में ही उड़ा दिया था.  जांच में पता चला कि प्लेन में एक सूटकेस में रखा गया बम फट गया था. इस हादसे में 307 पैसेंजर्स और 22 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी. धमाके के वक्त ये विमान समंदर के ऊपर था. इसलिए समंदर से सिर्फ 132 लाश ही बरामद हुई थी. एक्टर और उनकी पत्नी और बच्चों  की लाश भी नहीं मिल पाई थी. 

ये भी पढ़ें-  'मैंने बहुत झेला है, ऐसा किसी लड़की के साथ न हो', जब अभिषेक बच्चन संग सगाई टूटने के बाद सदमे में चली गई थीं करिश्मा कपूर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi plane crash latest entertainment news latest news in Hindi Air india plane crash मनोरंजन न्यूज़ Ahmedabad Plane Crash inder thakur Nadiya Ke Paar
      
Advertisment