Raza Murad False Death Reports: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रजा मुराद की मौत की झूठी खबर फैलाई गई, जिसपर एक्टर ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. इतना ही नहीं रजा मुराद ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में इसको लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है. वहीं उन्होंने ये बताया कि बार-बार ऐसी अफवाहों का खंडन करते-करते वो थक चुके हैं. उनका कहना है अफवाह की वजह से परिवार को मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है.
'ये बहुत सीरियस मैटर है'
वहीं इस बारे में न्यूज़ नेशन से बात करते हुए रजा मुराद ने कहा, 'ये ऐसे फ्रस्ट्रेटेड लोग हैं जिन्होंने जिंदगी में खुद कुछ नहीं किया है, ना उन्होंने कुछ किया है ना वह चाहते हैं कि कोई कुछ करे और शॉर्टकट के जरिए वो सस्ती शोहरत पाना चाहते हैं. देखिए मेरे बहुत से कलीग्स हैं जिनकी मौत की झूठी खबरें अपलोड होती रही हैं. लेकिन मुझे उन पर गुस्सा यह है कि वह खामोश क्यों रहते हैं? उन्होंने अब तक एक्शन क्यों नहीं लिया है? यह बहुत सीरियस मैटर है. हमारे चाहने वाले होते हैं. पूरी दुनिया में होते हैं. वो खबर से इतने आहत हो जाते हैं.
तीन दिन से लगातार मेरे पास फोन कॉल्स आ रहे हैं. घर लोग आ रहे हैं मेरे मेरी तबीयत पूछने के लिए. तो मैं भी परेशान आ गया हूं. लेकिन मैंने सोचा कि कब तक हम लोग खामोश रहेंगे. कुछ दिन पहले असरानी साहब की मौत की खबर अपलोड हुई. तीन दिन पहले मेरी हो गई और बाकायदा कुछ लोग समझ रहे हैं कि अब मैं इस दुनिया में नहीं हूं. एक्टर ने आगे क्या कुछ कहा कहा आप पूरी जानकारी हमारी उस वीडियो में दख सकते हैं.