/newsnation/media/media_files/2025/08/23/nikki-tamboli-gave-angry-reply-to-usha-nadkarni-she-had-called-her-arrogant-2025-08-23-17-02-18.jpg)
Nikki Tamboli Reply To Usha Nadkarni
Nikki Tamboli Reply To Usha Nadkarni: पॉपुलर एक्ट्रेस ऊषा नाडकर्णी और निक्की तंबोली के बीच जुबानी जंग सुर्खियों में आ गई है. जी हां, टीवी और फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री ऊषा नाडकर्णी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में निक्की तंबोली को ‘घमंडी’ कह दिया, जिस पर अब निक्की ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए खुलकर जवाब दिया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला?
'वो बड़ी है बाबा, हम छोटे लोग'
आपको बता दें कि हाल ही में एक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में ऊषा नाडकर्णी ने निक्की तंबोली के व्यवहार को लेकर कहा था कि, 'मुझे फालतूगिरी पसंद नहीं. मैं निक्की से गुस्सा नहीं हूं, लेकिन वो बड़ी है बाबा. हम सब छोटे लोग. वो कभी मिक्स नहीं हुई, बात नहीं करती थी. हम छोटे हैं तो छोटे ही रहने का. बड़े लोगों से मैं ज्यादा बात नहीं करती.' उन्होंने आगे कहा कि निक्की ने सेट पर ज्यादा मेल-जोल नहीं बढ़ाया और वो खुद ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखती हैं.
निक्की तंबोली का पलटवार
वहीं ऊषा नाडकर्णी के बयान पर अब निक्की तंबोली ने IANS से बात करते हुए अपना पक्ष साफ किया. उन्होंने कहा, 'मैं जैसी हूं, वैसी ही रहती हूं. जो भी कहती हूं, सीधे-साफ कहती हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं घमंडी हूं. मैंने कभी दिखावा नहीं किया. मैं रियल रहने में विश्वास करती हूं और मुझे लगता है कि मेरे फैंस मुझे इसी वजह से पसंद करते हैं.'
निक्की ने आगे कहा, 'उषा जी के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. लेकिन सिर्फ इसलिए कि आप सीनियर हैं और मैं जूनियर, और मैं आपकी हां में हां नहीं मिलाती या चापलूसी नहीं करती, इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे बारे में कुछ भी कह सकती हैं. प्लीज मुझे घमंडी मत समझिए. मैं अपनी पर्सनैलिटी को जानती हूं और मेरे फैंस भी मुझे जानते हैं. किसी को भी मुझे जज करने का हक नहीं है.'
ये भी पढ़ें: पॉडकास्टर Raj Shamani को Anupam Kher ने बताया फेक? बोले- 'मेरी कही बात काट दी, सब एडिट कर दिया'