शादी के 11 साल बाद भी बच्चा नहीं चाहते हैं रवि-सरगुन, मां बनने के सवाल पर भड़क उठीं थी एक्ट्रेस

Ravi Dubey-Sargun Mehta: रवि दुबे और सरगुन मेहता की शादी को 11 साल हो गए हैं. लेकिन इन्होंने अपनी तक फैमिली प्लानिंग नहीं की है. चलिए जानते हैं इस बारे में कपल का क्या कहना है.

Ravi Dubey-Sargun Mehta: रवि दुबे और सरगुन मेहता की शादी को 11 साल हो गए हैं. लेकिन इन्होंने अपनी तक फैमिली प्लानिंग नहीं की है. चलिए जानते हैं इस बारे में कपल का क्या कहना है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ravi sargun

Ravi-Sargun

Ravi Dubey-Sargun Mehta: टीवी एक्टर रवि दुबे और सरगुन मेहता की जोड़ी इंडस्ट्री की चहेती जोड़ियों में से एक है. रवि एक्टिंग के साथ-साथ होस्ट-प्रोड्यूसर हैं, वहीं सरगुन ने टीवी से पंजाबी सिनेमा तक का सफर तय किया है. इन दिनों दोनों यूट्यब पर अपने चैनल ड्रीमियाता (Dreamiyata) पर कई शोज से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. लेकिन जब भी इस कपल का नाम आता है तो लोगों के मन में यही सवाल उठता है कि ये बच्चा कब कर रहे हैं. कपल की शादी को 11 साल हो गए हैं और इन्होंने अपनी तक फैमिली प्लानिंग नहीं की है. 

Advertisment

फैमिली प्लानिंग पर क्या बोले रवि

सरगुन मेहता की प्रेग्नेंसी को लेकर कई बार अफवाह उड़ चुकी है. वहीं, ये कपल भी कई इंटरव्यूज में कह चुके हैं कि फिलहाल उन्होंने इस बारे में अभी कुछ नहीं सोचा है. अब हाल ही में रवि (Ravi Dubey) ने सरगुन (Sargun Mehta) को लेकर कई बार प्रेग्नेंसी की अफवाह पर ये साफ कर दिया कि वो  फैमिली प्लानिंग नहीं कर रहे हैं. एक्टर ने कहा- 'फैमिली प्लानिंग... वो अब हमारी प्रायोरिटी नहीं है.' इससे पहले इस कपल ने बच्चे को लेकर सवाल करने पर कहा था कि उन्हें  बहुत अजीब फील होता है, जब लोग उनसे  बच्चे को लेकर सवाल करते हैं.

बुरी तरह भड़कीं थी सरगुन

इससे पहले बच्चे को लेकर सवाल करने पर सरगुन काफी भड़की थी. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'बच्चा प्लान करने के सवाल का तुम लोगों से क्या लेना-देना है. या जनता को भी क्या लेना-देना है. हम दोनों को जब भी लगेगा कि हमें अपनी लाइफ के उस फेज में जाना है तो हम दोनों मिलकर जरूर बेबी प्लान करेंगे. लेकिम अभी हम दोनों को ही लगता है कि बच्चा प्लान करने का अभी सही समय नहीं है. अभी के लिए तो हम दोनों ही अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं. बेबी प्लानिंग को कोई इरादा नहीं है.' बता दें कि सरगुन और रवि की लव स्टोरी टीवी शो 12/24 करोल बाग के सेट से शुरू हुई थी. फिर कपल ने साल 2013 में शादी कर ली थी. 

ये भी पढ़ें- संजय कपूर को 3 दिन पहले ही हो गया था मौत का एहसास? लिखा था ऐसा पोस्ट, निधन से कुछ घंटे पहले भी थे बेहद दुखी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Sargun Mehta Ravie Dubey मनोरंजन न्यूज़ sargun mehta pregnancy rumours
      
Advertisment