Ravi Kishan Story: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और अब बॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बना चुके रवि किशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर चर्चा में हैं, जो 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन हाल ही में एक पुराने संघर्ष के किस्से को शेयर करते हुए उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर की मुश्किलों का जिक्र किया, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया. तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
पैसे चाहिए या रोल
रवि किशन ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि साल 1992 में जब वो फिल्म ‘उधार की ज़िंदगी’ में काम कर रहे थे, तब उन्हें डबिंग के बाद 80,000 रुपये मिलने थे. लेकिन जब वो पैसे लेने गए, तो प्रोड्यूसर ने उन्हें झटका दे दिया. एक्टर ने बताया, 'मेरे पिताजी ने मुझसे खेत छुड़वाने के लिए पैसे मांगे थे. मैंने कहा कि मुझे एक फिल्म मिली है, उसके पैसे मिलते ही भेज दूंगा. लेकिन जब डबिंग पूरी करने के बाद पैसे लेने गया, तो प्रोड्यूसर बोले- किस चीज के पैसे? मैंने कहा- काम किया है उसके. तो उन्होंने कहा- अगर पैसे चाहिए तो रोल काट दूंगा. अब बताओ पैसे चाहिए या रोल?'
सड़क पर फूट-फूटकर रोए थे रवि किशन
वहीं रवि किशन ने भावुक होते हुए कहा, 'मैं उस वक्त बिल्कुल ब्लैंक हो गया था. फिर कहा- मेरा रोल मत काटिए. वहां से निकलकर मुंबई की बारिश में सड़कों पर फूट-फूटकर रोता रहा.'
अब बॉलीवुड में बना लिया है बड़ा नाम
वहीं कभी संघर्षों से जूझने वाले रवि किशन आज एक सफल अभिनेता, नेता और समाजसेवी हैं. जी हां, उनकी लोकप्रियता सिर्फ भोजपुरी सिनेमा तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड में भी दमदार पहचान बनाई है. जल्द ही वो अजय देवगन के साथ फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अहम भूमिका में नजर आएंगे. फैंस को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें: 'बाहर कदम रखना भी गंदा था', एक्ट्रेस ने बार-बार झेला कास्टिंग काउच का दर्द, ना कहने पर मिले रिजेक्शन