Actress on Casting Couch: मनोरंजन जगत में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने किरयर में कास्टिंग काउच का सामना किया है. कई चुप रह जाते हैं तो कुछ इस पर खुलकर बात करने से नहीं कतराते हैं. टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली इस एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने साथ बार-बार हुए कास्टिंग काउच के बारे में बात की. इस हसीना ने टीवी के बाद बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और अब वो ओटीटी पर छा गई हैं. चलिए जानते हैं, एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?
कौन है ये एक्ट्रेस?
एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' जैसे शोज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली सुरवीन चावला (Surveen Chawla) की. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर खास जगह बनाई है. इन दिनों एक्ट्रेस अपने अपकमिंग शो मंडला मर्डर्स को लेकर चर्चा में हैं. ऐसे में सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में उन्होंने कास्टिंग काउच पर बात की. सुरवीन ने कहा- 'एक समय था जब सब कुछ कास्टिंग काउच के इर्द-गिर्द घूमता था. बाहर कदम रखना भी बहुत गंदा था. मैं सोचती थी, पता है क्या, अब मैं ये सब नहीं करना चाहती.ऐसा लग रहा था जैसे कास्टिंग काउच का ट्रेंड हो.'
ना कहने पर मिले रिजेक्शन
सुरवीन चावला ने आगे कहा- 'हर बार मैं कोई न कोई रोल इसलिए खो देती थी क्योंकि मैं किसी न किसी तरह से अपनी बात पर अड़ी रहती थी और ना कहने की हिम्मत रखती थी, ये क्रेजी था.' सुरवीन ने इस दौरान ये भी कहा कि बार-बार रिजेक्शन मिलने और प्रेशर ने उन्हें पूरी तरह से तोड़कर रख दिया था. वो ये सोचने लगी थी कि अब उन्हें हार मार लेनी चाहिए. बता दें, इन दिनों सुरवीन ओटीटी पर धमाल मचा रही हैं. एक्ट्रेस को हाल ही में रिलीज हुई राणा नायडू, क्रिमिनल जस्टिस 4 के लिए खूब सराहना मिली थी. वहीं, अब वो मिस्ट्री थ्रिलर मंडला मर्डर्स में नजर आएंगीं.
ये भी पढ़ें- डेटिंग रूमर्स के बीच स्पॉट हुए तारा और वीर, हाथों में हाथ डाले आए नजर