/newsnation/media/media_files/jF5t68cWm8O74mN6klqR.jpg)
रानी का सेक्सी फिगर देख बेकाबू हुए रवि किशन
Rani chatterjee-Ravi kishan Dance Video: भोजपुरी फिल्म हो या इसके गाने. फैंस के बीच दिनों दिन इसका क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर तहलका मचाते रहते हैं. इसी बीच अब भोजपुरी की सुपर हाॅट एक्ट्रेस रानी चटर्जी का एक गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस गानें में रानी चटर्जी एक्टर रवि किशन के साथ जमकर ठुमके लगाती और इश्क लड़ाती नजर आ रही हैं.
रानी का सेक्सी फिगर देख बेकाबू हुए रवि किशन
हम जिस गाने की बात कर रहे हैं उसका नाम 'बबुनी जीन्स पहिर ले' (babuni jeans pahir le) है. ये गाना भोजपुरी फिल्म 'देवरा बड़ा सतावेला' (bhojpuri film devra bda stavela) का है. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में कहर ढाह दिया था. वहीं फिल्म का ये गाना तो आज भी लोगों के बीच छाया हुआ है. इस गाने में रानी चटर्जी जबरदस्त रोमांटिक अंदाज में फिगर फ्लांट करते हुए डांस मूव्ज शो कर रही हैं. रवि किशन के गाने में उनकी केमेस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
कम नहीं हो रहा इस गाने का क्रेज
गाने में रानी के डांस को देखकर फैंस लट्टू हो रहे हैं. गाने के सीन में रानी चटर्जी का फिगर देखकर रवि किशन भी मदहोश होते नजर आ रहे हैं. ये गाना भले ही पुराना है लेकिन इसका क्रेज आज भी लोगों के बीच बना हुआ है. आज भी इस गाने का जादू लोगों पर खूब चल रहा है. इस गाने का संगीत फैंस को झूमने पर मजबूर कर देता है.
गाने ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा
बता दें कि रानी चटर्जी भोजपुरी हर बड़े स्टार के साथ काम कर चुकी हैं. हालांकि रवि किशन के साथ इनकी जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. दोनों की पसंद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनका ये गाना सालों बाद भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस समय रानी चटर्जी व रवि किशन का एक धांसू गाना इंटरनेट पर पारा गर्म किए हुए है.
ये भी पढ़ें- ग्लैमर की दुनिया छोड़ IAS ऑफिसर बनीं ये एक्ट्रेस, कई हिट फिल्मों में दिखा चुकी हैं एक्टिंग का जलवा