Advertisment

IAS ऑफिसर बनने के लिए एक्ट्रेस ने छोड़ दी ग्लैमर की दुनिया, कई हिट फिल्मों में आ चुकी हैं नजर

Actress became IAS officer: आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने ग्लैमर की दुनिया छोड़ IAS Officer बनने का फैसला किया. ये एक्ट्रेस कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (41)sdc ds

एक्टिंग छोड़ IAS ऑफिसर बनीं ये एक्ट्रेस

Advertisment

Actress became IAS officer: फिल्म इंडस्ट्री को लोग ग्लैमर वर्ल्ड के नाम से भी जानते हैं, जिसकी चकाचौंध देखकर कोई भी खींचा चला आता है. कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में आने के लिए अच्छी-खासी नौकरी तक को ठुकरा दिया है. लेकिन आपको जानकर हैरान होगी की एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने आईएएस अधिकारी बनने के लिए ग्लैमर की दुनिया को छोड़ दिया. ये एक्ट्रेस कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. आइए आपको बतातें हैं कि कौन हैं वो एक्ट्रेस जो अब IAS ऑफिसर बन गई हैं.

इन फिल्मों में किया है काम

हम जिस एक्ट्रेस की बात करे रहे हैं उनका नाम एच एस कीर्थाना है. कीर्थाना कन्नड़ एक्ट्रेस रह चुकी हैं. कीर्थाना ने बतौर बाल कलाकार कई सीरियल और फिल्मों में किया है. कीर्थाना  'लेडी कमीश्नर','जनानी', 'कनूर हेग्गादती', 'ओ मल्लिगे', 'हब्बा', 'गंगा- यमुना','उपेन्द्र', 'सर्किल इंस्पेक्टर', 'डोर', 'सिम्हाद्री',और 'पुटानी एजेंट' समेत कई टीवी सीरियल्स में बतौर बाल कलाकार दिखाई दीं. हालांकि, जब वह बड़ी हुईं तो उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़ आईएएस अधिकारी बनने का फैसला किया और यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुईं.

ये भी पढ़ें- Ranveer Singh ने भीड़ में फंसी रोती हुई बच्ची का यूं किया बचाव, वीडियो देख हर कोई कर रहा है तारीफ

IAS बनने के लिए की कड़ी मेहनत

लेकिन एच एस कीर्थाना के लिए एक्ट्रेस बनने से लेकर IAS ऑफिसर बनने तक का सफर आसान नहीं था. हम सभी जानते हैं कि UPSC बेहद कठिन है और IAS बनने के लिए लोगों को बेहद कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे में कीर्थाना को भी इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी.वह पहले अटेंप्ट में परीक्षा पास नहीं कर पाईं लेकिन एचएस कीर्तना ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखी.

छठे अटेंप्ट में क्रैक किया एग्जाम

इसके बाद फाइनली आखिर में छठे अटेंप्ट में  कीर्थाना को सफलता प्राप्त हुई. उन्होंने एआईआर 167 के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की और अपने पहले अटेंप्ट में कर्नाटक के मांड्या जिले में सहायक आयुक्त का पद प्राप्त किया. वहीं आईएएस अधिकारी बनने से पहले कीर्तना साल 2011 में कर्नाटक प्रशासनिक सेवा परीक्षा में शामिल हुईं थीं और सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की. इस एग्जाम को पास करने के बाद, उन्होंने दो साल तक KAS अधिकारी के रूप में काम किया और आखिर में उन्होंने यूपीएससी एग्जाम क्रैक कर कर वो  IAS ऑफिसर बन गईं. 

ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा ने कुछ इस अंदाज में लिए पति विराट कोहली के मजे, फिर क्रिकेटर भी नहीं रहे पीछे

Entertainment Hindi News Entertainment News in Hindi hindi news latest entertainment news Bollywood News bollywood entertainment hindi news
Advertisment
Advertisment
Advertisment