Bollywood Actress Domestic Violence: बॉलीवुड में पहचान बनाना आसान नहीं है और अगर हिट हो भी जाए तो इसे कायम रखना बेहद मुश्किल है. आज हम एक ऐसी टॉप एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने 16 साल की उम्र में ये स्टारडम हासिल कर लिया था. उन्होंने अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, कमल हासन, मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त जैसे सुपरस्टार्स के साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन अपने करियर के पीक पर इस एक्ट्रेस ने शादी कर ली और फिर घरेलू हिंसा की शिकार हो गई. करीब 30 सालों तक इस एक्ट्रेस ने ये दर्द झेला. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस.
कौन हैं ये एक्ट्रेस
हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं 70 और 80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) हैं, जो 10 दिसंबर को अपना 64वां जन्मदिन मनाएंगी. साल 1981 में फिल्म एक दूजे से एक्ट्रेस ने खूब नाम कमाया. इस फिल्म मे उनके साथ कमल हासन नजर आए थे. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को चाय में राख मिलाकर पीनी पड़ी थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि फिल्म के एक सीन में उनकी मां एक्टर की फोटो जला देती है, जिसमें उन्होंने उसकी राख को चाय में मिलाकर पिया था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने बताया था कि पहली बार में शॉर्ट सही नहीं हुआ इसलिए उन्होंने दोबार चाय में राख मिलाकर पी थी.
/newsnation/media/media_files/2024/12/09/I0jjiNjNcRbnLOtQWLbX.jpg)
30 सालों तक झेली पति की मार
एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री का करियर भले ही शानदार रहा हो, लेकिन उतनी ही मुश्किल एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ थी. उन्होंने साल 1985 में जनेसमैन अनिल वीरवानी संग शादी की और इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया. शादी के एक साल के अंदर ही अनिल एक्ट्रेल को मारते थे और वो खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागा करती थीं. बेटे के जन्म के बाद ही अनिल का बर्ताव नहीं बदला. एक्ट्रेस ने शादी के 30 सालों तक घरेलू हिंसा ((Rati Agnihotri Domestic Violence) झेली. लेकिन फिर साल 2015 में उन्होंने तलाक ले लिया. अब एक्ट्रेस ज्यादातर अपनी बहन के साथ पोलैंड में रहती हैं.
ये भी पढ़ें- बोल्ड सीन देकर मिस इंडिया यूनिवर्स ने मचाई सनसनी, इस एक्टर संग पेड़ के नीचे की शादी, फिर छोड़ दी एक्टिंग