Miss India Universe Quit Acting: फिल्मी दुनिया में कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जिन्हों ब्यूटी पेजेंट जितकर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इनमें से ही एक ऐक्ट्रेस के बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने महज 17 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू किया. इतना ही नहीं इस एक्ट्रेस ने अपने बोल्ड सीन्स से भी सनसनी मचा दी थी. यह ऐक्ट्रेस टीवी में भी नजर आईं. लेकिन फिर उन्होंने एक नामचीन एक्टर से शादी कर ली और फिर एक्टिंग छोड़ दी. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस और इन्होंने किससे शादी की है.
बोल्ड सीन से मचाई सनसनी
दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि स्वरूप संपत (Swaroop Sampat) हैं, जो बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस ने है। साल 1979 में मिस इंडिया यूनिवर्स पेजेंट का ताज जीता है. इसके बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. साल 1981 में उन्होंने फिल्म ‘नरम-गरम’ से फिल्मों में डेब्यू किया. इसके बाद ‘नाखुदा’, ‘सवाल’, ‘हिम्मतवाला’ जैसी फिल्मों में नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों में बिकिन और बोल्ड सीन्स भी दिए थे. इसके बाद स्वरूप संपत ने 1984 में टीवी शो में भी काम किया.
/newsnation/media/media_files/2024/12/09/YMHTIR2uy4fqaL2qZDgO.jpg)
इस एक्टर से शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग
स्वरूप संपत ने बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर परेश रावल से शादी की. लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों की शादी एक पेड़ के नीचे हुई थी. कहा जाता है कि इनकी शादी में 9 पंडित आए और फेरे एक पेड़ के नीचे लिए गए थे. वहीं शादी के बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ दी थी. लेकिन सालों बाद एक्ट्रेस विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘द व्हाइट टाइगर’ और ‘की एंड का’ जैसी फिल्मों में नजर आईं. इसके अलावा उन्होंने साल 2022 में वो ‘जिंदगी इन शॉर्ट’ नाम के एक टीवी सीरियल में काम किया.
ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे के साथ चिपक-चिपककर ऐसे नाचे ये भोजपुरी स्टार, कर दिया एक्ट्रेस के 'जाड़ का जुगाड़'