आम्रपाली दुबे के साथ चिपक-चिपककर ऐसे नाचे ये भोजपुरी स्टार, कर दिया एक्ट्रेस के 'जाड़ का जुगाड़'

Amrapali Dubey Video Viral: आम्रपाली दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में भोजपुरी स्टार ने एक्ट्रेस के साथ चिपक-चिपककर ऐसा डांस किया कि, उनके 'जाड़ का जुगाड़' कर दिया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
AMRAPALI DUBEY

Amrapali Dubey Video Viral

Amrapali Dubey Video Viral: भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में एक आम्रपाली दुबे की  एक्टिंग के साथ-साथ फैंस उनकी अदाओं और खूबसूरती के भी दीवाने हैं. एक्ट्रेस की फिल्में और गानों की तो चर्चा आए दिन होती रहती हैं. एक्ट्रेस ने भोजपुरी सिनेमा में कई हिट फिल्मों में काम किया है और आज भी वो लगातार एक्टिव हैं. इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में भोजपुरी स्टार ने एक्ट्रेस के साथ चिपक-चिपककर ऐसा डांस किया कि, उनके  'जाड़ का जुगाड़' कर दिया.

Advertisment

इस एक्टर संग -चिपककर नाचीं आम्रपाली

दरअसल, आम्रपाली दुबे का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो उनके एक म्यूजिक वीडियो का है. ये गाना 8 साल पुराना है जिसमें एक्ट्रेस दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं. आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में टॉप की जोड़ी है, जिसे फैंस बेहद पसंद करते हैं. वहीं, दोनों का आठ साल पुराना गाना   'जाड़ का जुगाड़' (jad ke jogad) फिर से लोग देख रहे हैं. गाने में आम्रपाली दुबे ने काले रंग की ड्रेस पहनी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं ओर निरहुआ तो बस उन्हें एक टक देखते रह गए और एक्ट्रेस के साथ सिजलिंग डांस करते नजर आए. इस गाने पर अब तक 63 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.

निरहुआ और आम्रपाली का अफेयर

बता दें, आम्रपाली और  भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव के अफेयर (Amrapali-Nirahua Affair) को लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी चर्चा है. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता है. हालांकि दोनों ने आज तक इस रिश्ते पर हामी नहीं भरी है और इससे इनकार  करते ही नजर आए हैं. बता दें, एक बार इनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें निरहुआ ने एक्ट्रेस को अपनी ‘अर्धांगिनी’ बताया था.  लेकिन बाद में उन्होंने वीडियो पर सफाई देते हुए कहा था कि वो उनकी फिल्मों में कई बार पत्नी बन चुकी हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा था.

ये भी पढ़ें- बिना शादी के हुई प्रेग्नेंट, करवाना पड़ा अबॉर्शन, भोजपुरी एक्टर की पत्नी ने इस हसीना पर लगाए कई बड़े लांछन

Aamrapali Dubey Song Amrapali Dubey Bhojpuri Songs Aamrapali Dubey Instagram Aamrapali dubey bold song amrapali dubey dance amrapali dubey Aamrapali Dubey Songs Aamrapali Dubey Nirahua Aamrapali Dubey Bold Video Song Aamrapali Dubey Latest Song Aamrapali Dubey Video
      
Advertisment