Ratan Tata के निधन की खबर सुन दिलजीत दोसांझ ने बीच में रोका शो, कही ऐसी बात अब Video हो रहा वायरल

Ratan Tata-Diljit Dosanjh: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने चलते शो को रतन टाटा के लि‍ए रोक दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ratan t

Ratan Tata-Diljit Dosanjh

Ratan Tata-Diljit Dosanjh: भारत के बिजनेस टायकून रतन टाटा का निधन (Ratan Tata Death) हो गया है. बुधवार देर रात उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद  मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सास ली. रतन टाटा के  पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति हैं. उनके जाने से आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स हर कोई शोक में डूबा है. बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है. वहीं सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने चलते शो को रतन टाटा के लि‍ए रोक दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Diljit Dosanjh Viral Video) हो रहा है.

Advertisment

द‍िलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट में दी श्रद्धांजलि

जब रतना टाटा का  निधन हुआ, उस दौरान द‍िलजीत दोसांझ जर्मनी में अपना कंसर्ट कर रहे थे. सभी लोग सिंगर के गाने पर झूम रहे थे, मस्ती कर रहे थे. तभी दिलजीत को रतन टाटा के निधन की खबर मिली और सिंगर ने अपना लाइव शो रोक दिया. दिलजीत ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए शो में कहा- 'रतन टाटा को आप सभी जानते हैं. उनका निधन हो गया है. आज उनका नाम लेना जरूरी है, क्‍योंकि उन्‍होंने अपनी पूरी ज‍िंदगी मेहनत की. यही ज‍िंदगी है, उनके बारे में मैंने ज‍ितना पढ़ा-सुना, मैंने कभी नहीं देखा कि उन्‍होंने कभी किसे के बारे में गलत बोला हो. उन्होंने हमेशा कड़ी मेहनत की, लोगों की मदद की और हमेशा अच्छा काम किया। लोगों को उनके जैसा ही होना चाहिए. आज अगर उनकी ज‍िंदगी से हम कुछ सीख सकते हैं तो यही  कि मेहनत करो, अच्‍छा करो, क‍िसी के काम आओ, वो बेदाग अपनी ज‍िंदगी जीकर गए हैं.

इन सेलेब्स ने भी दी श्रद्धांजलि

सिंघम एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि- ‘रतन टाटा की विरासत हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.' बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने कहा- 'ऐसा इंसान दोबारा नहीं होगा. संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने लिखा- 'भारत ने आज सच्चा दूरदर्शी खो दिया.' इसके अलावा करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा, सुष्मिता सेन, कंगना रनौत, तारा सुतारिया, अनुष्का शर्मा, अनन्या पांडे  से लेकर कई बड़े स्टार्स ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है.

ये भी पढ़ें- Ratan Tata के निधन से बुरी तरह टूटीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, कभी बिजनेस टायकून करना चाहते थे शादी

ये भी पढ़ें- Ratan Tata की वो पहली और आखिरी फिल्म, जिसे अमिताभ बच्चन भी नहीं बचा पाए; बनी सबसे बड़ी डिजास्टर

Diljit dosanjh concert Ratan Tata Instagram ratan tata news Ratan Tata Net Worth diljit dosanjh instagram ratan tata died Ratan tata Actor Diljit Dosanjh Ratan Tata Death Diljit Dosanjh
      
Advertisment