रश्मिका मंदाना ने शेयर किया रणबाली से जुड़ा वीडियो, जयम्मा का पहला लुक आया सामने

Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda Film Ranabaali: जय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने अपनी अगली फिल्म 'रणबाली' की घोषणा की है. जो एक पीरियड एक्शन फिल्म है.

Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda Film Ranabaali: जय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने अपनी अगली फिल्म 'रणबाली' की घोषणा की है. जो एक पीरियड एक्शन फिल्म है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda film Ranabaali jayamma look reveal (2)

Photograph: (Mythri Movie Makers / Tseries)

Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda Film Ranabaali: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बीच विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की अपनी अपकमिंग फिल्म रणबाली का पहला दमदार वीडियो सामने आ चूका है. जिसे एक्टर और एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ ही रश्मिका के किरदार 'जयम्मा' का पहला लुक भी देखने को मिला. जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. वीडियो में फिल्म की कहानी और माहौल की हल्की-सी झलक दिखाई गई है. जो ब्रिटिश राज के दौर की दर्दनाक सच्चाइयों को सामने लाती है. 

Advertisment

रश्मिका मंदाना ने शेयर किया वीडियो

रणबाली एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है. जिसकी कहानी साल 1854 से साल 1878 के बीच की बताई जा रही है. फिल्म में विजय देवरकोंडा एक ऐसे शख्स की भूमिका निभा रहे हैं जो अंग्रेजों के जुल्म के खिलाफ खड़ा होता है और अपने लोगों के हक़ के लिए लड़ता है. वीडियो में एक सीन खास तौर पर चर्चा में है. जहां विजय घोड़े पर सवार होकर एक ब्रिटिश अफसर को घसीटते नजर आते हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन राहुल सांकृत्यान कर रहे हैं और इसका म्यूजिक मशहूर जोड़ी अजय-अतुल ने दिया है.

इस दिन होगी फिल्म रिलीज

इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आएगी. इससे पहले दोनों ने गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड में साथ का कर चुके हैं. राणबाली में रश्मिका का किरदार जयम्मा, कहानी में अहम रोल निभाता दिखेगा. फिल्म 11 सितंबर 2026 को रिलीज होगी और इसे तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा. मेकर्स का कहना है कि ये फिल्म इतिहास की उन सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिन्हें कभी सही तरीके से सामने नहीं लाया गया. 

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर सलमान खान का इमोशनल ट्रिब्यूट, भांजे-भांजी से साथ गाया 'बैटल ऑफ गलवान' का गाना

Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda
Advertisment