/newsnation/media/media_files/2025/06/27/rashmika-2025-06-27-13-38-15.jpg)
Rashmika Mandanna Mysaa Look
Rashmika Mandanna Mysaa Look: साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पिछले कुछ समय से हिंदी सिनेमा में भी अपना जलवा दिखा रही हैं. पुष्पा, एनिमल, और छावा के बाद रश्मिक खूंखार लुक में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म मैसा (Mysaa) का पहला पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस का लुक देख लोगों के होश उड़ गए है. वहीं, अभी से ही लोग इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताने लगे हैं.
रश्मिका का खून से सना चेहरा
रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म मैसा से एक्ट्रेस का पहला लुक सामने आ गया है. खून से सना चेहरा,आंखों में तेज गुस्सा, हाथ में खून से लथपथ हथियार और बिखरे खुले बाल में रश्मिका बेहद खूंखार लग रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस लाल कलर की साडी, सिल्वर ज्वैलरी और माथे पर चांद वाली बिंदी ने एक्ट्रेस के लिए लुक को और भी डरावना बना दिय है. इस पोस्टर को देखने के बाद इस फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
क्या है फिल्म का कहानी?
रश्मिका पहली बार कुछ अलग करती हुई नजर आने वाली है. ये फिल्म उनके करियर में एक बड़ा बदलाव लेकर आ सकती है. एक्ट्रेस ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'ये किरदार, ये दुनिया और ये मैं. सब कुछ नया है. ये बहुत रॉ है और बहुत इमोशनल भी'. वहीं, फिल्म मैसा की बात करे तो ये एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है, जिसमें रश्मिका एक गोंड समुदाय की महिला का किरदार निभा रही हैं. फिल्म का निर्देशन रविंद्र पुल्ले ने किया है और इसके प्रोड्यूसर अजय और अनिल सैयापुरेड्डी हैं.
ये भी पढ़ें- करिश्मा कपूर के बर्थडे पर इस हालत में पहुंची थी करीना, ऊपर से तो कुछ भी नहीं पहना