अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद नवीन पटनायक ने मेडिकल टीम का जताया आभार
तेलंगाना सीएम से मिले कपिल देव, खेल के प्रति राज्य सरकार के दृष्टिकोण को सराहा
एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने कहा, महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी बोलनी होगी
Kerala Lottery Results : केरल लॉटरी में आज ये लोग हुए मालामाल, हाथ में आई करोड़ों की रकम
ब्राजील में पीएम मोदी ने उरुग्वे और बोलीविया के राष्ट्रपति से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
गुजरात : भरूच में जन औषधि केंद्र मरीजों के लिए बना संजीवनी, पीएम मोदी का जताया आभार
BRICS में पीएम मोदी की खरी-खरी, बिहार में SIR के खिलाफ विपक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, ये हैं ताजा अपडेट
पूर्णिया घटना पर बोले तेजस्वी यादव- डीके टैक्स के कारण बिहार में अराजकता चरम पर
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद चिराग पासवान ने क्यों छोड़ा बिहार : प्रिंस राज

करिश्मा कपूर के बर्थडे पर इस हालत में पहुंची थी करीना, ऊपर से तो कुछ भी नहीं पहना

Kareena Kapoor on Karisma Birthday: करिश्मा कपूर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अपने बर्थडे से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया.

Kareena Kapoor on Karisma Birthday: करिश्मा कपूर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अपने बर्थडे से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
karisma kareena (1)

Karisma Kapoor-Kareena Kapoor

Kareena Kapoor on Karisma Birthday: करिश्मा कपूर ने हाल ही में अपने एक्स पति को घो दिया है. एक्ट्रेस और उनके बच्चे मुश्किल घड़ी से जूझ रहे हैं. ऐसे में करिश्मा के साथ उनकी बेहन करीना हर कदम पर खड़ी है. संजय कपूर के अंतिम संस्कार से लेकर प्रेयर मीट तक करीना ने करिश्मा का साथ दिया. दोनों ही बहनों के बीच काफी स्ट्रॉग रिश्ता है. वहीं, 2 दिन पहले करिश्मा का 51वां जन्मदिन था, लेकिन इस साल उन्होंने सेलिब्रेशन नहीं किया. इस बीच करिश्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने बर्थडे से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया.

Advertisment

करिश्मा ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा

करिश्मा और करीना कपूर (Kareena Kapoor) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,  वो पिछले साल का है. जब नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में दोनों बहनों को एक साथ देखा गया था. वीडियो कि शुरुआत में कपिल शर्मा  मजाक में करीना से पूछते नजर आते हैं कि उनके बच्चों और उनके पति सैफ के बीच कौन ज्यादा शरारती है. इस पर करीना कहती हैं, 'आपको तो पता होगा, कितनी बार शो पर आ चुके हैं.' फिर तुरंत करिश्मा कहती है कि करीना भी कम शरारती नहीं है.

करिश्मा के बर्थडे पर करीना की हालत

करिश्मा ने अपनी बर्थडे पार्टी (Karisma Birthday Party) के बारे में बताया-  ' मैं बर्थडे था, और फैंसी ड्रेस पार्टी थी. मैंने शकुंतला की जैसे कपड़े पहने थे और सब ढूंढ रहे थे कि बेबो कहा है. ये बहुत छोटी थी, शायद 4 साल की थी. तो फिर बेबो कि एंट्री होती है. वो सिर्फ शॉर्ट्स में, ऊपर से कुछ भी नहीं पहना और एक कैप लगाई.' करिश्मा की बात सुन वहां मौजूद सब लोग हंसने लग जाते हैं. 

ये भी पढ़ें- काजोल की 'मां' रिलीज होते ही हर तरफ छाई, देखकर फैंस हुए इमोशनल, यहां पढ़ें एक्स रिव्यू

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Karisma Kapoor karisma kapoor birthday karisma kapoor video मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment