Kareena Kapoor on Karisma Birthday: करिश्मा कपूर ने हाल ही में अपने एक्स पति को घो दिया है. एक्ट्रेस और उनके बच्चे मुश्किल घड़ी से जूझ रहे हैं. ऐसे में करिश्मा के साथ उनकी बेहन करीना हर कदम पर खड़ी है. संजय कपूर के अंतिम संस्कार से लेकर प्रेयर मीट तक करीना ने करिश्मा का साथ दिया. दोनों ही बहनों के बीच काफी स्ट्रॉग रिश्ता है. वहीं, 2 दिन पहले करिश्मा का 51वां जन्मदिन था, लेकिन इस साल उन्होंने सेलिब्रेशन नहीं किया. इस बीच करिश्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने बर्थडे से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया.
Advertisment
करिश्मा ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा
करिश्मा और करीना कपूर (Kareena Kapoor) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वो पिछले साल का है. जब नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में दोनों बहनों को एक साथ देखा गया था. वीडियो कि शुरुआत में कपिल शर्मा मजाक में करीना से पूछते नजर आते हैं कि उनके बच्चों और उनके पति सैफ के बीच कौन ज्यादा शरारती है. इस पर करीना कहती हैं, 'आपको तो पता होगा, कितनी बार शो पर आ चुके हैं.' फिर तुरंत करिश्मा कहती है कि करीना भी कम शरारती नहीं है.
करिश्मा के बर्थडे पर करीना की हालत
करिश्मा ने अपनी बर्थडे पार्टी (Karisma Birthday Party) के बारे में बताया- ' मैं बर्थडे था, और फैंसी ड्रेस पार्टी थी. मैंने शकुंतला की जैसे कपड़े पहने थे और सब ढूंढ रहे थे कि बेबो कहा है. ये बहुत छोटी थी, शायद 4 साल की थी. तो फिर बेबो कि एंट्री होती है. वो सिर्फ शॉर्ट्स में, ऊपर से कुछ भी नहीं पहना और एक कैप लगाई.' करिश्मा की बात सुन वहां मौजूद सब लोग हंसने लग जाते हैं.