/newsnation/media/media_files/2025/06/27/kajol-film-maa-became-hit-as-soon-as-it-was-released-fans-got-emotional-after-watching-read-ex-revie-2025-06-27-12-11-59.jpg)
Maa X Review
Maa X Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म 'मां' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जी हां, फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो खत्म हो चूका है. वहीं काजोल की फिल्म रिलीज होते ही हर तरफ छा गई है. फैंस को इसका हर मिनट पसंद आ रहा है.
जी हां, रिलीज के बाद से ही फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि यह न केवल डरावनी है बल्कि इमोशनल भी है. फिल्म की कहानी एक ऐसी मां की है, जो अपनी बेटी को एक भूतिया हवेली में छिपी डरावनी और खतरनाक ताकतों से बचाने के लिए अलौकिक शक्तियों का सहारा लेती है. ऐसे में अगर आप भी काजोल की फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो इससे पहले यहां पढ़ लीजिए एक्स पर लोगों ने इसके बारे में क्या कहा....
क्या बोले नेटिजन्स?
सिनेमाघरों में फिल्म देखकर आए दर्शक अब सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘एक मां की अंधेरी ताकतों से लड़ाई. डरावनी, भावनात्मक और दमदार. काजोल शानदार हैं.क हानी जबरदस्त है, एक्टिंग भी बहुत अच्छी है. मां दिल से डरावनी है. जरूर देखें.
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक मां की भावना और डरावनी ताकतों का टकराव. फिल्म में इमोशन, हॉरर और पौराणिक कथाओं का अच्छा मेल है. काजोल ने बेहतरीन काम किया है. वीएफएक्स भी जबरदस्त है, खासकर क्लाइमेक्स.’
#OneWordReview...#Maa: GRIPPING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 27, 2025
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
A mother's instinct versus the dark forces – #Maa blends emotions, horror, and mythology seamlessly... #Kajol delivers a knockout act... Watch it! #MaaReview
Director #VishalFuria crafts a taut, atmospheric horror tale that never… pic.twitter.com/odeLv2q0VZ
#Maa starring @itsKajolD starts very well on the box-office. Early Audience reactions are very positive, looks like a very healthy day one if all goes well in the coming hours. 🙏 GOOD !!#MaaTheFilm#Kajol#KajolDevgn#MaaReview arriving soon!!
— REAL BOXOFFICE (@realboxoffice2) June 27, 2025
#maa#kajol#maathefilmhttps://t.co/f4Aak59QQn
— Chikal (@kajolarmy) June 27, 2025
#MaaReview POWERFUL
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 27, 2025
RATING - ⭐️⭐️⭐️🌟 ( 3.5 ) #Maa is an engaging and intense horror thriller that smartly and powerfully blends mythology, horror, and suspense.
The film is packed with unexpected twists and turns. Set in the small town of Chandrapur in West Bengal, the… pic.twitter.com/kPnbavJQ5s
#MaaReview 🔥 POWERFUL & INTENSE
— Dhanesh Kumar (@DkBoss26) June 27, 2025
⭐️⭐️⭐️🌟 (3.5/5)#Maa is a gripping blend of horror, mythology & suspense.
A demonic curse, a mother’s fight, & VFX like NEVER before in Hindi cinema!@itsKajolD delivers a career-best act 💥
Climax = GOOSEBUMPS 🔥
Post-credit scene with…