काजोल की 'मां' रिलीज होते ही हर तरफ छाई, देखकर फैंस हुए इमोशनल, यहां पढ़ें एक्स रिव्यू

Maa X Review: काजोल की फिल्म 'मां' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फैंस को इसका हर मिनट पसंद आ रहा है. जी हां, रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Maa X Review: काजोल की फिल्म 'मां' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फैंस को इसका हर मिनट पसंद आ रहा है. जी हां, रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kajol film Maa became hit as soon as it was released fans got emotional after watching read ex revie

Maa X Review

Maa X Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म 'मां' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जी हां, फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो खत्म हो चूका है. वहीं काजोल की फिल्म रिलीज होते ही हर तरफ छा गई है. फैंस को इसका हर मिनट पसंद आ रहा है. 
जी हां, रिलीज के बाद से ही फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

Advertisment

वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि यह न केवल डरावनी है बल्कि इमोशनल भी है. फिल्म की कहानी एक ऐसी मां की है, जो अपनी बेटी को एक भूतिया हवेली में छिपी डरावनी और खतरनाक ताकतों से बचाने के लिए अलौकिक शक्तियों का सहारा लेती है. ऐसे में अगर आप भी काजोल की फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो इससे पहले यहां पढ़ लीजिए एक्स पर लोगों ने इसके बारे में क्या कहा.... 

क्या बोले नेटिजन्स?

सिनेमाघरों में फिल्म देखकर आए दर्शक अब सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘एक मां की अंधेरी ताकतों से लड़ाई. डरावनी, भावनात्मक और दमदार. काजोल शानदार हैं.क हानी जबरदस्त है, एक्टिंग भी बहुत अच्छी है. मां दिल से डरावनी है. जरूर देखें.

etedfg

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक मां की भावना और डरावनी ताकतों का टकराव. फिल्म में इमोशन, हॉरर और पौराणिक कथाओं का अच्छा मेल है. काजोल ने बेहतरीन काम किया है. वीएफएक्स भी जबरदस्त है, खासकर क्लाइमेक्स.’ 

ये भी पढ़ें: 'संस्कार बड़े अच्छे हैं', 'उमराव जान' की स्क्रीनिंग पर महिमा चौधरी की बेटी ने किया कुछ ऐसा, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi kajol film maa Kajol Film Maa Review Maa X Review
Advertisment