/newsnation/media/media_files/2025/10/19/rashmika-mandanna-said-i-accept-congratulations-on-her-engagement-news-with-vijay-deverakonda-2025-10-19-13-43-16.jpg)
Rashmika Mandanna On Her Engagement
Rashmika Mandanna On Her Engagement: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 21 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. इसी बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान रश्मिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें सगाई की बधाई दी गई और इस दौरान उनका रिएक्शन देखने लायक था.
सगाई की बधाई पर क्या बोलीं रश्मिका?
हाल ही में रश्मिका ने गलाटा प्लस को एक इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू के दौरान होस्ट ने उन्हें बधाई दी. पहले तो रश्मिका हैरान रह गईं, फिर मुस्कराते हुए शर्माने लगीं. इस पर होस्ट ने स्पष्ट किया कि बधाई उनकी नई परफ्यूम लाइन के लिए थी, लेकिन साथ ही इशारों में पूछा कि क्या कोई और खास वजह भी है? तब रश्मिका ने हंसते हुए जवाब दिया, 'नहीं, नहीं... दरअसल बहुत कुछ हो रहा है. इसलिए मैं आपकी सभी बधाइयों को स्वीकार करूंगी.' उनके इस जवाब के बाद फैंस एक बार फिर ये कयास लगाने लगे कि क्या उन्होंने सच में विजय देवरकोंडा संग सगाई कर ली है.
रश्मिका और विजय की नजदीकियां
रश्मिका और विजय देवरकोंडा की जोड़ी को फैंस ने पहली बार साल 2018 की फिल्म ‘गीता गोविंदम’ में पसंद किया था. इसके बाद दोनों ‘डियर कॉमरेड’ में साथ नजर आए. दोनों फिल्मों में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को काफी सराहा गया. उसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियों की खबरें भी सामने आईं. वहीं हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों ने सगाई कर ली है. विजय की एक तस्वीर में उनकी उंगली में अंगूठी दिखाई दी थी, साथ ही रश्मिका ने भी एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उनके हाथ में डायमंड रिंग नजर आ रही थी.
'थामा' में दिखेंगी रश्मिका
रश्मिका मंदाना अब जल्द ही फिल्म ‘थामा’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें वो आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी जॉनर की है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी एक अहम भूमिका में होंगे.
ये भी पढ़ें: Chhath New Song: रिलीज हुआ छठ का नया गाना, इस सॉन्ग को सुनकर झूम उठेंगे आप