Chhath New Song: रिलीज हुआ छठ का नया गाना, इस सॉन्ग को सुनकर झूम उठेंगे आप

Chhath New Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर अंकुश राजा और सृष्टि भारती ने छठ से पहले अपने फैंस को खुशखबरी दी है. जी हां, हाल ही में दोनों ने अपनी आवाज में नया छठ का गाना रिलीज किया है.

Chhath New Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर अंकुश राजा और सृष्टि भारती ने छठ से पहले अपने फैंस को खुशखबरी दी है. जी हां, हाल ही में दोनों ने अपनी आवाज में नया छठ का गाना रिलीज किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
chhath 2025 new bhojpuri song release by ankush raja and sristhi bharti chhathiya karela jaib naihar

Chhath New Song

Ankush Raja Chhath 2025 New Song: दिवाली के साथ छठ महापर्व नजदीक आ रहा है. इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री के कई कलाकार छठ के गाने रिलीज कर रहे हैं. जिसे लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वहीं, इंडस्ट्री के सिंगर अंकुश राजा (Ankush Raja) का छठ का गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

अंकुश राजा और सृष्टि भारती का नया सॉन्ग

बता दें, हाल ही में अंकुश राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर छठ गीत 'छठीया करेला जाईबनईहर' (Chhathiya Karela Jaib Naihar) रिलीज किया है, जो फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. वहीं, अंकुश राजा ने इंस्टाग्राम पर भी म्यूजिकवीडियो का एक क्लिप अपने अकाउंट पर शेयर किया. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'गाना 'छठीया करेला जाईबनईहर' रिलीज हो गया है.' जिसके बाद अब इस म्यूजिकवीडियो को देखते ही फैंस बहुत खुश नजर आ रहे हैं. आपको बता दें, ट्रेडिशनल रीति-रिवाज और भक्ति भाव का अनोखा संगम वीडियो में नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी

सोशल मीडिया पर शेयर किए गाने के वीडियो में छठ पूजा व्रत की तैयारी और घाट की सजावट और भक्ति उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें, छठ सॉन्ग 'छठीया करेला जाईबनईहर' को अंकुश राजा (Ankush Raja) और सृष्टि भारती (Srishti Bharti) ने अपनी सुरिली आवाज में गाया है. वहीं, गाने के बोले बोसरामपुरी (Boss Rampuri ) ने लिखा है और साथ ही संगीत विक्कीवोक्स (Vicky Vox) ने दिया है. ऐसे में फैंस भी अंकुश के इस सॉन्ग पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. इसकी का नतीजा है कि 24 घंटे के भीतर अंकुश के रिलीज छठ सॉन्ग 'छठीया करेला जाईब नईहर' पर लाखों व्यूज आ चुके हैं. 

ये भी पढ़ें:'अपनी उंगलियों पर नचाएगी...',58 की उम्र में बेटी के पापा बने Arbaaz Khan को शबाना आजमी ने दी वॉर्निंग, शेयर किया ये पोस्ट

Chhath 2025 Bhojpuri Industry ankush raja srishti bharti new chhath song chhathiya karela jaib naihar bhojpuri chhath geet मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi
Advertisment