/newsnation/media/media_files/2025/10/19/chhath-2025-new-bhojpuri-song-release-by-ankush-raja-and-sristhi-bharti-chhathiya-karela-jaib-naihar-2025-10-19-12-40-11.jpg)
Chhath New Song
Ankush Raja Chhath 2025 New Song: दिवाली के साथ छठ महापर्व नजदीक आ रहा है. इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री के कई कलाकार छठ के गाने रिलीज कर रहे हैं. जिसे लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वहीं, इंडस्ट्री के सिंगर अंकुश राजा (Ankush Raja) का छठ का गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
अंकुश राजा और सृष्टि भारती का नया सॉन्ग
बता दें, हाल ही में अंकुश राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर छठ गीत 'छठीया करेला जाईबनईहर' (Chhathiya Karela Jaib Naihar) रिलीज किया है, जो फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. वहीं, अंकुश राजा ने इंस्टाग्राम पर भी म्यूजिकवीडियो का एक क्लिप अपने अकाउंट पर शेयर किया. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'गाना 'छठीया करेला जाईबनईहर' रिलीज हो गया है.' जिसके बाद अब इस म्यूजिकवीडियो को देखते ही फैंस बहुत खुश नजर आ रहे हैं. आपको बता दें, ट्रेडिशनल रीति-रिवाज और भक्ति भाव का अनोखा संगम वीडियो में नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर शेयर की खुशखबरी
सोशल मीडिया पर शेयर किए गाने के वीडियो में छठ पूजा व्रत की तैयारी और घाट की सजावट और भक्ति उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें, छठ सॉन्ग 'छठीया करेला जाईबनईहर' को अंकुश राजा (Ankush Raja) और सृष्टि भारती (Srishti Bharti) ने अपनी सुरिली आवाज में गाया है. वहीं, गाने के बोले बोसरामपुरी (Boss Rampuri ) ने लिखा है और साथ ही संगीत विक्कीवोक्स (Vicky Vox) ने दिया है. ऐसे में फैंस भी अंकुश के इस सॉन्ग पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. इसकी का नतीजा है कि 24 घंटे के भीतर अंकुश के रिलीज छठ सॉन्ग 'छठीया करेला जाईब नईहर' पर लाखों व्यूज आ चुके हैं.