'मैं विजय से शादी करूंगी', रश्मिका मंदाना ने सरेआम कही ये बात, बोलीं- 'उनके लिए गोली खाने को भी तैयार हूं'

Rashmika Mandanna On Marrying Vijay Devrakonda: हाल ही में रश्मिका ने एक इवेंट के दौरान अपने पार्टनर के बारे में बात करते हुए ये खुलासा किया कि वो विजय देवरकोंडा से शादी करना चाहती हैं.

Rashmika Mandanna On Marrying Vijay Devrakonda: हाल ही में रश्मिका ने एक इवेंट के दौरान अपने पार्टनर के बारे में बात करते हुए ये खुलासा किया कि वो विजय देवरकोंडा से शादी करना चाहती हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Rashmika Mandanna publicly declared I will marry Vijay deverakonda actress said am ready to take a b

Rashmika Mandanna On Marrying Vijay Devrakonda

Rashmika Mandanna On Marrying Vijay Devrakonda: साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके अलावा, खबरें हैं कि रश्मिका बहुत जल्द अपने कथित बॉयफ्रेंड और एक्टर विजय देवरकोंडा से शादी करने वाली हैं.

Advertisment

हाल ही में, रश्मिका ने एक टाउनहॉल इवेंट के दौरान अपने पार्टनर के बारे में बात करते हुए ये खुलासा किया कि वो विजय देवरकोंडा से शादी करना चाहती हैं. रश्मिका ने ये भी कहा कि वो अपने पार्टनर के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं, यहां तक कि 'गोली' खाने तक भी तैयार हैं. चलिए आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

रश्मिका ने बताई अपने पार्टनर की क्वालिटी

'द गर्लफ्रेंड' फिल्म के लिए आयोजित इस इवेंट में रश्मिका ने अपने पार्टनर की क्वालिटी के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो मेरे टाइप का इंसान वो है, जो गहराई से समझ सके. मैं यहां जेनरिक सेंस में बात नहीं कर रही, बल्कि मुझे ऐसा इंसान चाहिए जो जिंदगी को अपने नजरिए से समझे. जो किसी सिचुएशन को अच्छे से देखे और समझे.'

रश्मिका ने आगे कहा, 'मैं अपने पार्टनर के लिए किसी भी दिन गोली खाने को तैयार हूं, बशर्ते वह मुझे समझने की कोशिश करता हो और मेरे साथ खड़ा हो. मुझे ऐसा इंसान चाहिए जो मेरे साथ या मेरे लिए जंग लड़ सके. अगर कल मेरे खिलाफ कोई जंग हुई, तो मुझे पता है कि वह मेरे साथ खड़ा होगा. मैं भी वैसा ही करूंगी.'

'शादी, मैं विजय से करूंगी'

इवेंट के दौरान एक फैन ने रश्मिका से एक मजेदार सवाल पूछा, 'आपने अब तक जितने भी एक्टर्स के साथ काम किया है, उनमें से आप किसे डेट करेंगी, किससे शादी करेंगी और किसे मार डालेंगी?' इस पर रश्मिका ने हंसी मजाक करते हुए जवाब दिया, 'मैं शायद नारुतो (एनिमे कैरेक्टर) को डेट करूंगी, क्योंकि बचपन से ही मैं उसे पसंद करती हूं. लेकिन शादी, मैं विजय से करूंगी.' बता दें कि हाल ही में आई खबरों के मुताबिक रश्मिका और विजय देवरकोंडा ने सगाई कर ली है, और दोनों 26 फरवरी, 2026 को उदयपुर में शादी करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: जरीन खान के जाने से हेमा मालिनी को लगा सदमा, पोस्ट शेयर कर बोलीं- 'एक और अच्छा दोस्त खो दिया'

Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda Vijay Devrakonda Rashmika Mandanna
Advertisment