/newsnation/media/media_files/2025/11/03/rashmika-mandanna-became-highest-earning-actress-in-2025-known-her-hit-films-2025-11-03-15-56-57.jpg)
Rashmika Mandanna Highest Earning Actress in 2025
Rashmika Mandanna Highest Earning Actress in 2025: साल 2025 में रश्मिका मंदाना बॉक्स ऑफिस से शानदार कमाई कर सबसे जायदा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन चुकी हैं. रश्मिका ने अभी तक की 4 फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिसमें से दो फिल्मों की परफॉर्मेंस खराब रही, एक फ्लॉप रही तो दूसरी एवरेज साबित हुई फिर भी एक्ट्रेस ने बॉक्स ऑफिस पर 1275 करोड़ की कमाई कर ली. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं रश्मिका मंदना की फिल्मों और उनकी कमाई के बारे में.
छावा
रश्मिका मंदना ने साल 2025 की शानदार शुरुआत विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' से की, जो फरवरी 2025 में रिलीज हई थी. उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया. IMDB के अनुसार, फिल्म का बजट 150 करोड़ था, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 807.88 करोड़ और इंडिया ग्रॉस 716.88 करोड़ रहा.
सिकंदर
साल 2025 में रश्मिका की दूसरी फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च 2025 को रिलीज हुई थी. वहीं, 200 करोड़ के बजट पर बानी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 185.50 करोड़ और इंडिया ग्रॉस 131.50 करोड़ रहा.
कुबेरा
रश्मिका मंदना की तीसरी फिल्म 'कुबेरा' एक तेलुगु फिल्म है, जो इस साल 20 जून 2025 को रिलीज हुई थी. 100 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 106.50 करोड़ और वर्ल्डवाइड 138.60 करोड़ रहा. बता दें, एक्ट्रेस की ये फिल्म एवरेज साबित हुई.
थामा
रश्मिका मंदना की चौथी फिल्म 'थामा' दिवाली 2025 पर रिलीज हुई. 140 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 125.75 करोड़ और वर्ल्डवाइड 143.75 करोड़ का कलेक्शन रहा. वहीं फिल्म हिट रही और अब भी कमाई जारी है. ऐसे में एक्ट्रेस ने साल 2025 में कुल 4 फिल्मों ने मिलकर 1275 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया, जिससे रश्मिका साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बन गई.
ये भी पढ़ें: 'तुम कभी हीरोइन नहीं बन सकोगी', जब फिल्म की स्क्रीनिंग पर Neena Gupta से इस शख्स ने कह डाली थी ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us