/newsnation/media/media_files/2024/11/02/C0vV4NYMuvSycOKYTuVp.jpg)
बिकनी पहन इंटिमेट होती दिखीं रश्मि देसाई
Rashami Desai Bold Video: रश्मि देसाई टीवी का जाना-माना नाम है. रश्मि टीवी शो 'उतरन' सीरियल के बाद बहुत फेमस हो गईं. इस शो की टीआरपी रेटिंग बहुत ऊंची थी, जिससे उन्हें बड़े ऐड्स मिले. वह बाद में 'दिल से दिल तक' शो में नजर आईं. इसके अलावा उन्होंने एक्स हसबैंड नंदीश संधू के साथ साल 2015 में 'नच बलिए' शो में भी हिस्सा लिया था. लेकिन आपको बता दें कि करियर की शुरुआत में रश्मि देसाई ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है.वह 'बलमा बड़ा नादान', 'ये लम्हे जुदाई के', 'गजब भईल रामा' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. मणिपुरी, असमिया और बंगाली फिल्मों में भी रश्मि नजर आईं.
टीवी की संस्कारी बहू हुईं बोल्ड
इन फिल्मों में टीवी की संस्कारी बहू का बोल्ड अवतार देखने को मिला. इन्हीं में से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बोल्डनेस से तबाही मचाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में रश्मि एक एक्टर के साथ सरेआम रोमांस करती हुईं नजर आ रही हैं. रश्मि देसाई इस दौरान बिकनी लुक में दिख रही हैं. उनके रिवीलिंग कपड़े फैंस के होश उड़ा रहे हैं. टीवी की संस्कारी बहू का ये अवतार देखकर फैंस वीडियो से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो भले ही कई सालों पुराना है, लेकिन इस वक्त ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
बता दें कि इन दिनों रश्मि देसाई भले ही किसी टीवी सीरियल में नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. उनके रील्स अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं. वहीं 'उतरन' फेम एक्ट्रेस की अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी विवादों में रही है. एक समय रश्मि देसाई ने अपने एक्स लवर और हसबैंड नंदीश संधु के साथ रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. फिलहाल एक्ट्रेस सिंगल अपनी लाइफ को एंजॉय कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- पटौदी खानदान की बहू पर चढ़ा विदेशी रंग, बीच पर मनाई रोमांटिक अंदाज में पति सैफ संग दिवाली