पटौदी खानदान की बहू पर चढ़ा विदेशी रंग, बीच पर मनाई रोमांटिक अंदाज में पति सैफ संग दिवाली

Kareena- Saif romantic Pics: करीना कपूर खान इस वक्त अपनी फैमिली के साथ विदेश में वेकेशन मना रही हैं. इसी बीच हाल ही में बेबो ने अपने इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पति सैफ के साथ कोजी होती नजर आ रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-02T133552.942

पटौदी खानदान की बहू पर चढ़ा विदेशी रंग

Kareena- Saif romantic Pics: करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने इस बार अपने बच्चे तैमूर और जेह के साथ विदेश में दिवाली मनाई है. वैसे तो सैफ-करीना हर साल अपने घर पर ही इस त्योहार को सेलिब्रेट करते थे, लेकिन इस बार इस त्योहार पर कपल विदेश में नजर आए. जहां से हाल ही में करीना ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह पति सैफ के साथ कोजी होती नजर आ रही हैं. 

Advertisment

विदेश में करीना-सैफ ने मनाई दिवाली

जी हां, इस बार करीना ने दिवाली देसी अंदाज में नहीं बल्कि विदेशी अंदाज में मनाई है, जिसकी झलक उन्होंने अब फैंस के साथ भी शेयर की है. करीना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह सैफ संग क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस अपने पति संग रोमांटिक अंदाज में दिवाली के खास मौके पर समंदर किनारे सनसेट का नजारा लेती हुई दिख रही हैं. 

मालदीव में कोजी हुए कपल

करीना ने अपनी मालदीव वेकेशन से कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने पिंक और ग्रीन कलर के कॉम्बिनेशन के साथ एक शानदार फ्लोरल कट-आउट मैक्सी ड्रेस पहना हुआ है. करीना की ये ड्रेस PatBO ब्रांड की गाबी की हैं. जिसकी कीमत इंटरनेट के अनुसार 63,103 रुपये है. इस ड्रेस में करीना काफी क्लासी दिख रही हैं. वहीं सैफ कैजुअल कुर्ता-पायजामा पहने नजर  आ रहे हैं. इस दौरान दोनों को रोमांटिक होते हुए भी देखा जा सकता है. एक तस्वीर में सैफ अपनी बेगम को माथे पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. 

लोगों के रिएक्शन

वहीं एक तस्वीर में दोनों एक-दूजे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं. अब करीना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फैंस इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ फैंस कपल की जोड़ी को शानदार बताते उनपर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं. तो वहीं कुछ दिवाली पर ऐसी रोमांटिक तस्वीर शेयर करने को लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने तो करीना को ट्रोल करते हुए ये तक लिखा दिया है कि 'दिवाली पर हनीमून की फोटो क्यों दिखा रही हो.'  

ये भी पढ़ें- अजय देवगन की सेना पड़ी रूह बाबा पर भारी, पहले दिन सिंघम अगेन ने भूल भुलैया 3 को चटाई धूल

Viral Photos latest-news kareena kapoor khan Saif Ali Khan Entertainment News in Hindi Bollywood News
      
Advertisment