Rasha Thadani: कुछ ही समय पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने आजाद में से डेब्यू किया. वहीं इस फिल्म में उन्होंने जिस तरह से आइटम नंबर पर डांस किया, लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए. जी हां, भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन राशा थडानी ने अपने डांसिंग स्किल्स से फैंस को जबरदस्त तरीके से एंटरटेन किया.
इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिमसें वो अजय देवगन के भांजे को लेकर बात कर रही हैं और उसमें ये कहती नजर आए रही हैं कि वो उनके बिना नहीं रह सकती. चलिए हम आपको बताते हैं पूरा मामला...
राशा ने कहा-'हमें कोई अलग नहीं कर सकता'
आपको बता दें कि आजाद फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. ऐसे में राशा थडानी ने फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में बताते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने अमन के साथ फ्रेंडशिप बॉन्ड पर भी बात की है. राशा ने अमन के फर्स्ट इम्प्रेशन को लेकर बात करते हुए कहा, 'वो जब आया तो मुझे लगा था कि हमारे बीच बनेगी नहीं, लेकिन अब ये एक फनी स्टोरी हो गई है.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हम इसका मजाक उड़ाते हैं और इसे लेकर हंसते हैं. हमारे बीच बहुत अच्छा बॉन्ड बन गया है. हमें कोई लग नहीं कर सकता. मैं उसके बिना रह नहीं सकती.' इसके अलावा राशा ने बताया कि, 'वो और अमन सेट पर बहुत लड़ते थे. उन्होंने कहा, 'मेरी और अमन की हर रोज लड़ाई होती थी. छोटी-छोटी चीजों पर जैसे खाना वो हमेशा मेरा खाना खाना चाहता था.'
ये भी पढ़ें: विवेक ओबेरॉय ने उठाया था ऐश्वर्या राय का फायदा? हीरोगिरी दिखाने के चक्कर में सलमान से मोल ली थी दुश्मनी, इस शख्स ने किया खुलासा