विवेक ओबेरॉय ने उठाया था ऐश्वर्या राय का फायदा? हीरोगिरी दिखाने के चक्कर में सलमान से मोल ली थी दुश्मनी, इस शख्स ने किया खुलासा

Aishwarya Rai-Vivek Oberoi: एक समय पर ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय की लिंकअप की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन अब हाल ही में इन दोनों की रिश्ते की जो सच्चाई सामने आई है, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

Aishwarya Rai-Vivek Oberoi: एक समय पर ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय की लिंकअप की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन अब हाल ही में इन दोनों की रिश्ते की जो सच्चाई सामने आई है, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-19-Mar-2025-05-19-PM-2078

सलमान-​​ऐश्वर्या के बीच आए थे विवेक?

Aishwarya Rai-Vivek Oberoi: ऐश्वर्या राय बच्चन बाॅलीवुड की काफी वेलनोन एक्ट्रेस में से एक है. ऐश्वर्या ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की है, जिसमें उनकी एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया. यही वजह है कि ऐश्‍वर्या को ‘हम दिल दे चुके सनम’और‘ देवदास’ सहित कई फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका हैं. हालांकि फिल्मों के अलावा ऐश्वर्या अपने अफेयर को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही हैं. सलमान खान से लेकर विवेक ओबेरॉय तक उनका नाम जुड़ चुका है.

Advertisment

सलमान-​​ऐश्वर्या के बीच आए थे विवेक?

कहा जाता है कि सलमान खान ​​ऐश्वर्या राय के प्यार में हद से ज्यादा दीवाने थे. ऐश्वर्या राय को पाने के लिए सलमान खान किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार थे. वो उनसे शादी कर के अपना घर बसाना चाहते थे. हालांकि इसी बीच ऐश्वर्या राय की जिंदगी में विवेक ओबेरॉय की एंट्री हुई.विवेक के आने की वजह से सलमान और  ​​ऐश्वर्या के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों अलग हो गए. फिर ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय की लव लाइफ के चर्चे होने लगे. हालांकि अब हाल ही में ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय के रिश्ते को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. 

इस वजह से हुआ था ऐश्वर्या से सलमान का रिश्ता खत्म

दरअसल, हाल ही में हनीफ जावेरी ने ऐश्वर्या राय के दोनों रिश्तों के बारे में बात की. उन्होंने पहले श्वर्या राय और सलमान खान के रिलेशनशिप और ब्रेकअप पर बात की. उन्होंने कहा कि दोनों रिलेशनशिप में एक-दूसरे के लिए काफी सीरियस थे. दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन ऐश्वर्या राय का परिवार सलमान खान के साथ उनकी शादी के खिलाफ था. ऐसे में ऐश्वर्या राय किसी और से शादी को लेकर निश्चित नहीं थी इसलिए उन्होंने अपने करियर पर ध्यान देने का फैसला किया. इसी दौरान सलमान ऐश्वर्या राय की बिल्डिंग में घुसे और हंगामा किया, तो दोनों के बीच चीजें खराब होती चली गई. फिर ऐश्वर्या राय ने सलमान से ब्रेकअप करने का फैसला किया.

विवेक संग ऐश्वर्या का रिश्ता था फेक

वहीं हनीफ जावेरी ने इंटरव्यू में आगे खुलासा किया कि ऐश्वर्या राय ने कभी विवेक को डेट नहीं किया था, दोनों का रिश्ता पूरी तरह से फेक था. ऐसे में वरिष्ठ पत्रकार के दावे के बाद से सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है. इतना ही नहीं हनीफ जावेरी ने दावा के साथ ये भी कहा है कि यह सब कुछ हीरोगिरी दिखाने के चक्कर में हुआ. विवेक ओबेरॉय ने यह दिखाने की कोशिश की थी की ऐश्वर्या राय उन्हें बेइंतहा प्यार करती हैं. हनीफ जावेरी के मुताबिक ऐश्वर्या राय को जब फ्रैक्चर हुआ था, तो उस दौरान विवेक ने ये दिखाने की कोशिश की थी की ऐश्वर्या उनसे पागल की तरह प्यार करती हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. विवेक ओबरॉय ने इस स्थिति का फायदा उठाते हुए सलमान खान के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. यह पूरी तरह से मनगढ़ंत कहानी थी. जिसे लोगों ने सच मान लिया. सालों बाद ऐश्वर्या और विवेक ओबरॉय के रिश्ते पर हुए इस खुलासे ने हर किसी को हौरान कर के रख दिया है.

ये भी पढ़ें- वर्जिनिटी बेच करोड़पति बनी 22 साल की लड़की, अमीर एक्टर संग किया गरीबी का सौदा

Bollywood News in Hindi Aishwarya Rai Entertainment News in Hindi Aishwarya Rai and vivek oberoi latest bollywood gossip मनोरंजन की खबरें Salman Khan-Aishwarya Rai bollywood gossip हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Salman Khan Aishwarya Rai breakup story Salman Khan Salman Khan Aishwarya Rai's love story vivek oberai
Advertisment