'टिप टिप बरसा पानी' पर हूबहू मां रवीना टंडन जैसा नूर और अंदाज दिखा राशा कर गईं फिदा, वीडियो देख फैंस हुए मदहोश

Rasha Thadani dance video: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल ही में अपनी मां की आईकॉनिक सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' और 'एक दो तीन' गानों पर परफॉर्मेंस दी और अपने कातिलाना डांस मूव्ज से हर किसी का दिल जीत लिया.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (85)sdvc dsv

अपनी मां की कॉपी हैं राशा

Rasha Thadani dance video: 90 के दशक की सुपरस्टार और ‘मस्त मस्त गर्ल’ के नाम से मशहूर रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां रवीना टंडन के 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस मूव्ज दिखाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में राशा अपने कातिलाना डांस मूव्ज से हर किसी का दिल जीतती हुई नजर आ रही हैं. न सिर्फ डांस से बल्कि वीडियो में राशा अपने लुक से भी हर किसी को इंप्रेस करती नजर आ रही हैं. 

Advertisment

अपनी मां की कॉपी हैं राशा

दरअसल, हाल ही में राशा थडानी एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थीं. इस दौरान वह पीले रंग की हाई स्लिट साड़ी-ड्रेस और सीक्वेंस ब्लाउज में नजर आईं. इस लुक में राशा को पहली झलक में देख हर किसी को रवीना की याद आ गईं. वहीं जब इस लुक में राशा ने 'टिप टिप बरसा पानी' पर डांस किया तो, हर कोई हैरान हो गया. राशा का ये अंदाज देख यूजर्स उन्हें हूबहू अपनी मां रवीना टंडन की कार्बन कॉपी बता रहे हैं. तो वहीं कई ने तो उन्हें डांस डिवा नोरा फतेही से भी बेहतर बता दिया. वहीं कई लोगों ने राशा को सबसे बेहतर स्टारकिड बताया. एक यूजर ने लिखा- 'ये एक टैलेंटेड स्टार किड हैं.' दूसरे ने कमेंट किया- 'बाकी स्टार किड्स से काफी बेहतर हैं.' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'बेस्ट नेपो किड.'

माधुरी दीक्षित के गाने पर भी दी परफॉर्मेंस

वहीं इस इवेंट में राशा, माधुरी दीक्षित के 'एक दो तीन' पर भी परफॉर्म करती दिखीं. रेड कलर का लहंगा और गोल्डन टॉप पहन वे इस गाने पर जमकर परफॉर्म करती नजर आईं. बता दें कि राशा थडानी ने इसी साल बॉलीवुड डेब्यू किया है. एक्ट्रेस ने फिल्म 'आजाद' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा है. इस फिल्म में उनका एक गाना 'उई अम्मा' है जिसमें भी उनके डांस की खूब तारीफ हुई थी. 

ये भी पढ़ें- 'वो प्रेग्नेंट हैं', अरबाज खान की पत्नी शूरा ने छुपाया बेबी बंप? वायरल हुआ वीडियो

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Raveena Tandon Tip Tip Barsa Paani Viral Video Bollywood News in Hindi Rasha Thadani Entertainment News in Hindi latest entertainment news
      
Advertisment