'वो प्रेग्नेंट हैं', अरबाज खान की पत्नी शूरा ने छुपाया बेबी बंप? वायरल हुआ वीडियो

Shura Khan Pregnancy: शूरा खान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि वो कैमरे को देखकर अपना बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं.

Shura Khan Pregnancy: शूरा खान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि वो कैमरे को देखकर अपना बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Arbaaz Khan wife Shura khan hide her baby bump Video viral on social media

Shura Khan Pregnancy

Shura Khan Pregnancy: पिछले कुछ समय से अरबाज खान की पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर चर्चा में बनाई हुई हैं. जी हां, कुछ वक्त पहले शूरा खान को अरबाज खान के साथ एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से ही उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच अब शूरा खान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि वो कैमरे को देखकर अपना बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisment

बेहद लूज कपड़ों में नजर शूरा खान

दरअसल, शूरा खान को हाल ही में ब्लैक कलर के प्रिंटेड कॉर्सेट में देखा गया है. शूरा की ये ड्रेस काफी ज्यादा लूज थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने पैरों में स्लीपर्स पेयर किए थे. वहीं खुले बालों और काले चश्मे में शूरा काफी खूबसूरत दिख रही थीं. लेकिन उनके लूज आउटफिट और चलने के तरीके ने सभी का ध्यान खींचा. ऐसे में फैंस उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कमेट कर रहे हैं.

 फैंस ने लगाए प्रेग्नेंसी के कयास 

वहीं अब शूरा खान का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही बता दें कि इस वीडियो को इंस्टैंट बॉलीवुड ने शेयर करते हुए लिखा, 'क्या ये सिर्फ ऑउटफिट है या शूरा खान बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं?' वहीं शूरा के इस वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया- 'वो प्रेग्नेंट हैं.' दूसरे ने लिखा- 'वो प्रेग्नेंट की तरह चल रही हैं.' एक और ने लिखा- 'उनकी चप्पल फ्लैट है, मतलब वो प्रेग्नेंट हैं.' इसके अलावा एक फैन ने लिखा- 'इनका चेहरा और बंप थोड़ा बदल गया है.'

ये भी पढ़ें: 'उम्र तो देख लेते', इस एक्टर ने आधी उम्र की एक्ट्रेस संग किया Kiss, ट्रेलर देख बौखलाए लोगों ने लगाई क्लास

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Arbaaz khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Shura Khan arbaaz khan and shura khan Arbaaz Khan second wife arbaaz khan and sshura khan Arbaaz Khan new wife Arbaaz Khan dating sshura Arbaaz Khan and Shura Khan News Arbaaz Khan wife Sshura Khan Pregnancy Rumors
      
Advertisment