'उम्र तो देख लेते', इस एक्टर ने आधी उम्र की एक्ट्रेस संग किया Kiss, ट्रेलर देख बौखलाए लोगों ने लगाई क्लास

Kamal Haasan Kiss Scene Photo Viral: हाल ही में ठग लाइफ फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसके देखने के बाद कई लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं कुछ लोग इसमें ट्रोल भी कर रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
kamal haasan kissed actress half his age abhirami photo viral people got angry after see this

Kamal Haasan Kiss Scene Photo Viral

Kamal Haasan Kiss Scene Photo Viral: इन दिनों दमरदार एक्टर कमल हासन अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म साल 2025 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. कमल हासन की ये फिल्म आने वाली 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. वहीं हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसके देखने के बाद कई लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं कुछ लोग इसमें ट्रोल भी कर रहे हैं. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सबकुछ डिटेल में बताते हैं.

Advertisment

आधी उम्र की महिला के साथ किस करने पर ट्रोल हुए एक्टर

ठग लाइफ के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. वहीं इस ट्रेलर में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वो है किसिंग सीन. जी हां, इस ट्रेलर में कमल हासन और एक्ट्रेस अभिरामी के बीच एक किसिंग सीन है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है और यूजर्स कमल हासन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.  

वहीं एक सीन में एक्टर त्रिशा कृष्षा से कहते हैं, 'मैडम, मैं आपका एकमात्र एडम हूं.' कुछ लोगों का मानना है कि ये सीन 'अनावश्यक' था। साउथ एक्ट्रेस अभिरामी और कमल हासन की उम्र में लगभग 30 साल की उम्र का अंतर है. जिस कारण लोग उन्हें आधी उम्र की महिला के साथ किस करने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं.

लोग कर रहे ट्रोल

अब ट्रेलर के इस सीन की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. एक यूजर ने लिखा, 'उनकी उम्र में उनसे लगभग आधी उम्र की एक्ट्रेस के साथ ऐसे करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है. इन चीजों को सामान्य ना बनाएं.' दूसरे ने लिखा- 'उम्र तो देख लेते.' तीसरे ने लिखा- 'उम्र से आधी एक्ट्रेस के साथ ऐसा सीन.'

ये भी पढ़ें: आलीशान क्रूज में दिखे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन, आराध्या भी मम्मी-पापा संग वायरल वीडियो में आईं नजर

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi kamal abhirami kiss scene Kamal Haasan Kiss Scene Photo Viral Thug Life kamal haasan news kamal haasan movie kamal haasan latest news Kamal Haasan film Kamal Haasan
      
Advertisment