/newsnation/media/media_files/2025/05/18/beXIHtF3HAVL67Hqof6A.jpg)
Kamal Haasan Kiss Scene Photo Viral
Kamal Haasan Kiss Scene Photo Viral: इन दिनों दमरदार एक्टर कमल हासन अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म साल 2025 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. कमल हासन की ये फिल्म आने वाली 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. वहीं हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसके देखने के बाद कई लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं कुछ लोग इसमें ट्रोल भी कर रहे हैं. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सबकुछ डिटेल में बताते हैं.
आधी उम्र की महिला के साथ किस करने पर ट्रोल हुए एक्टर
ठग लाइफ के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. वहीं इस ट्रेलर में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वो है किसिंग सीन. जी हां, इस ट्रेलर में कमल हासन और एक्ट्रेस अभिरामी के बीच एक किसिंग सीन है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है और यूजर्स कमल हासन को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
वहीं एक सीन में एक्टर त्रिशा कृष्षा से कहते हैं, 'मैडम, मैं आपका एकमात्र एडम हूं.' कुछ लोगों का मानना है कि ये सीन 'अनावश्यक' था। साउथ एक्ट्रेस अभिरामी और कमल हासन की उम्र में लगभग 30 साल की उम्र का अंतर है. जिस कारण लोग उन्हें आधी उम्र की महिला के साथ किस करने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं.
Aandavareee….💋 pic.twitter.com/m59n3sgb23
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) May 17, 2025
लोग कर रहे ट्रोल
अब ट्रेलर के इस सीन की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. एक यूजर ने लिखा, 'उनकी उम्र में उनसे लगभग आधी उम्र की एक्ट्रेस के साथ ऐसे करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है. इन चीजों को सामान्य ना बनाएं.' दूसरे ने लिखा- 'उम्र तो देख लेते.' तीसरे ने लिखा- 'उम्र से आधी एक्ट्रेस के साथ ऐसा सीन.'
ये भी पढ़ें: आलीशान क्रूज में दिखे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन, आराध्या भी मम्मी-पापा संग वायरल वीडियो में आईं नजर