/newsnation/media/media_files/2025/05/18/MWiIBgDIEoa4xeai0K4T.jpg)
क्रूज पर दिखें ऐश्वर्या-अभिषेक
Aishwarya- Abhishek Viral video: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बॉलीवुड के पावर कपल के तौर पर देखे जाते हैं.दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. तभी तो कपल जब भी कही साथ में नजर आते हैं, इनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगती है. लेकिन, पिछले दिनों ऐश्वर्या-अभिषेक के फैंस तब निराश हो गए जब हर तरफ इनकी तलाक की अफवाहें उड़ने लगी. बीते दिनों ऐसी चर्चाएं थीं कि अभिषेक और ऐश्वर्या अलग हो रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कपल ने काफी पहले ही अपनी तलाक की अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया था और अब आए दिन साथ देखे जाते हैं. इसी बीच अब हाल ही में कपल का एक और वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है, जिसमें दोनों आलीशान क्रूज पर नजर आ रहे हैं.
क्रूज पर दिखें ऐश्वर्या-अभिषेक
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ वेकेशन पर गए हुए हैं. इस दौरान ऐश्वर्या राय व्हाइट कलर की ड्रेस में काला चश्मा लगाए नजर आ रही हैं. वहीं उनकी लाडली नियॉन जैकेट और जींस में दिख रही हैं. इनके अलावा अभिषेक बच्चन की लुक की बात करे तो वह ऑरेंज प्रिंटेड शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं. वीडियो में तीनों क्रूज से उतरकर कार की तरफ जाते दिख रहे हैं. हालांकि बच्चन परिवार के वेकेशन का ये वीडियो पुराना बताया जा रहा हैं,जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बेटी संग थिरकते नजर आए कपल
वहीं इससे पहले कपल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था, जिसमें दोनों अपनी प्यारी बेटी आराध्या के साथ 'कजरा रे' पर झूमते नजर आए थे. कपल का ये वायरल वीडियो नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में हुए सैटरडे नाइट फंक्शन का है, जिसमें मिस्टर बच्चन अपनी पत्नी और बेटी आराध्या के साथ 'बंटी और बबली' के हिट सॉन्ग 'कजरा रे' पर थिरकते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या तीनों व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं. बच्चन फैमिली का ये वीडियो भी लोगों को काफी पसंद आया, आखिर इसमें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन साथ में जो नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'पाकिस्तान से अच्छा मैं नरक जाना पसंद करूंगा', ‘काफिर’ और ‘जिहादी’ कहने पर भड़के जावेद अख्तर