मां रवीना टंडन के बर्थडे पर राशा ने शेयर की अनसीन फोटोज, पोस्ट में लिखा- 'मेरी हीरो, आप जैसा कोई नहीं'

Rasha Thadani Post for Raveena Tandon: मां रवीना टंडन के जन्मदिन पर राशा थडानी ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है. चलिए देखते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.

Rasha Thadani Post for Raveena Tandon: मां रवीना टंडन के जन्मदिन पर राशा थडानी ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है. चलिए देखते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Raveena-Rasha

Raveena-Rasha Photograph: (Rasha Instagram)

Rasha Thadani Post for Raveena Tandon: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन 26 अक्टूबर को अपना 53वां जन्मदिन (Raveena Tandon Birthday) मना रही हैं. 90 के दौर में रवीना ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर खास जगह बनाई है और आज भी फैंस उन्हें बेहद पसंद करते हैं. अब एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनकी बेटी राशा थडानी ने उनके साथ बिताए खास पलों को याद किया है. साथ ही राशा ने बेहद ही खास कैप्शन लिखा है.

Advertisment

राशा ने शेयर की अनसीन फोटोज

राशा थडानी ने अपने इंस्टाग्राम पर मां रवीना टंडन के जन्मदिन पर उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की है. जिसे देखकर फैंस को 90's वाली रवीना की याद आ गई है. इसके साथ ही राशा ने अपनी बचपन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो रवीना संग शूट कराते नजर आ रही हैं. इसके सात ही राशा ने अपने पोस्ट में रवीना की मेहनत, प्यार और सिखाई हुई बातें याद करते हुए उन्हें विश किया. राशा ने कैप्शन में लिखा- 'जन्मदिन मुबारक हो उस आइकन को, जो मेरी मम्मी हैं हमेशा जवान, निडर और चमकदार. असली ट्रेंडसेटर खूबसूरती, बुद्धिमत्ता और ताकत की मिसाल. मेरी हीरो!! आप जैसी कोई नहीं.'

मां-बेटी के बीच है गहरा बॉन्ड

बता दें कि, राशा अपनी मां रवीना टंडन के साथ बेहद खास बॉन्ड शेयर करती हैं. राशा को यंग रवीना कहा जाता है और दोनों के बीच मां-बेटी के साथ-साथ एक दोस्त का भी रिश्ता है, दोनों साथ में पार्टीज, इवेंट्स और फैमिली फंक्शन्स में साथ नजर आती हैं. वहीं, रवीना के करियर की बात करे तो उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है और लंबे ब्रेक के बाद एक्ट्रेस को ‘मातृ’,  ‘अरण्यक’, ‘केजीएफ: चैप्टर 2’में भी देखा गया था. वहीं, राशा ने भी फिल्म आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. फिल्म तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हालांकि उनका गाना उई अम्मा खूब वायरल हुआ.

ये भी पढ़ें- 'Bigg Boss 19' से एविक्ट होते ही इस कंटेस्टेंट के हाथ लगा 'Naagin 7', अब एकता के शो में मचाएगा धमाल

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Rasha Thadani Raveena Tandon Birthday actress raveena tandon Raveena Tandon
Advertisment