देवी बनकर इस सिंगर ने प्राइवेट पार्ट में रखा क्रॉस, हिंदू और ईसाई धर्म का किया अपमान

Tommy Genesis True Blue Controversy: भारतीय मूल की कैनेडियन रैपर टॉमी जेनिसिस ने हिंदू और ईसाई धर्म का अपमान किया है, जिसकी वजह से लोग उन्हें जमकर लताड़ रहे हैं.

Tommy Genesis True Blue Controversy: भारतीय मूल की कैनेडियन रैपर टॉमी जेनिसिस ने हिंदू और ईसाई धर्म का अपमान किया है, जिसकी वजह से लोग उन्हें जमकर लताड़ रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Tommy Genesis  (1)

Tommy Genesis

Tommy Genesis True Blue Controversy: क्रिएटिविटी के नाम पर अक्सर आर्टिस्ट कुछ ऐसी हरकत कर जाते हैं, जिस वजह से लोगों की  धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है. ऐसा ही कुछ हाल ही में भारतीय मूल की कैनेडियन रैपर  जेनेसिस यास्मीन मोहनराज ने किया, जिन्हें लोग टॉमी जेनिसिस के नाम से जानते हैं. रैपर के नए म्यूजिक वीडियो ‘ट्रू ब्लू’ (True Blue) में उन्होंने हिंदू और ईसाई धर्म का इस तरह से अपमान किया है, जिसे देख लोग भड़क उठे हैं और वीडियो डिलीट करने की मांग कर रहे हैं. 

Advertisment

देवी के अवतार में की ऐसी हरकत 

दरअसल, टॉमी जेनिसिस ने म्यूजिक वीडियो ‘ट्रू ब्लू’ में हिंदू देवी का जैसा अवतार धारण किया है. उन्होंने अपने पूरे शरीर को नीले रंग से पेंट किया है और गोल्डन कलर के गहने पहने हैं. इतना ही नहीं टॉमी ने मांथे पर लाल रंग की बिंदी भी लगाई है. इस दौरान टॉमी ने अपने हाथ में ईसाई धर्म के क्रॉस साइन को हाथ में पकड़ा है और कभी उसे चाटती तो कभी प्राइवेट पार्ट में  रखती नजर आईं. उन्होंने इसके साथ अजीब ढंग से पोज दिए. अब उनके इस वीडियो के देख ने सिर्फ हिंदू धर्म के लोग बल्कि ईसाई धर्म के लोग भी भड़के हैं.

सोशल मीडिया पर भड़के लोग 

 टॉमी जेनिसिस का वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे हैं. कोई कह रहा है कि भारतीय कनेक्शन होने की वजह से उसने जान बूझकर भारतीयों की भावनाएं आहत की है. वहीं कुछ ने कहा कि, "क्या आपने उसके पीछे की तरफ से निकलता हुआ क्रॉस नोटिस किया?" वहीं, लोग ये भी कह रहे हैं कि वायरल होने के लिए उसने ऐसी हरकत की है. इतना ही नहीं, हे रैपर रफ्तार ने भी टॉमी जेनेसिस को उनके रैप सॉन्ग के लिए लताड़ा है. रफ्तार ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- 'यह मेरे धर्म के साथ मजाक है. इसे अस्तित्व में नहीं होना चाहिए. इसको रिपोर्ट करो.'

Tommy Genesis  (2)

कौन हैं टॉमी जेनेसिस?

बता दें, टॉमी जेनिसिस का असली नाम  जेनेसिस यास्मीन मोहनराज (Genesis Yasmin Mohanraj) है. उनकी मां  स्वीडिश और पिता तमिल मूल के हैं. रैपर का जन्म जन्म वैंकूवर (कनाडा) में हुआ था. टॉमी अपने गानों के साथ-साथ बोल्ड म्यूजिक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. उनके गाने ज्यादातर  लैंगिक पहचान, सेक्सुअलिटी जैसे टॉपिक को लेकर होते हैं.  एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद को "फेटिश रैपर" भी बताया था.  वहीं, अब  हिंदू और ईसाई धर्म का अपमान करने पर लोग उन्हें लताड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पहले की हाथापाई, फिर किया रेप, फिल्म में इस एक्टर ने जीनत अमान संग की थी जबरदस्ती, चोटिल हो गई थी एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Hindu Religion latest entertainment news latest news in Hindi Hindu Devi मनोरंजन न्यूज़ tommy genesis rapper tommy genesis true blue video
      
Advertisment