पहले की हाथापाई, फिर किया रेप, फिल्म में इस एक्टर ने जीनत अमान संग की थी जबरदस्ती, चोटिल हो गई थी एक्ट्रेस

Bollywood Actor: जीनत अमान के साथ एक एक्टर ने ऐसी हाथापाई कि और रेप सीन किया कि एक्ट्रेस चोटिल हो गई थी. चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्टर.

Bollywood Actor: जीनत अमान के साथ एक एक्टर ने ऐसी हाथापाई कि और रेप सीन किया कि एक्ट्रेस चोटिल हो गई थी. चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्टर.

author-image
Sezal Thakur
New Update
zeenat and raj (1)

Zeenat Aman

Bollywood Actor: बॉलीवुड की फिल्मों में आपने रेप सीन तो काफी देखे होंगे. लेकिन 80 और 90 के दशक में तो हर दूसरी फिल्म में एक रेप सीन जरूर होता था. फिल्मों में अक्सर दिखाया जाता था कि विलेन हीरो के जानने वाले के साथ रेप करता है और फिर उससे बदला लिया जाता है. एक ऐसा ही किस्सा जीनत अमान के साथ भी हुआ था. पहले तो एक्टर जीनत के साथ रेप सीन करने से घबरा रहा था. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि इसने एक्ट्रेस संग ऐसी हाथापाई कि और रेप सीन किया कि एक्ट्रेस चोटिल भी हो गई थी. चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्टर.

Advertisment

कौन है ये एक्टर? 

हम बात करे रहे हैं, बॉलिवुड के दिग्‍गज ऐक्‍टर राज बब्‍बर कि, जो 23 जून को अपना 73वां जन्मदिन (Raj Babbar Birthday) मनाएंगे. एक्टर ने नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा से मेथड ऐक्‍ट‍िंग की ट्रेनिंग ली थी और करीब 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. साल 1977 में उन्‍होंने 'किस्‍सा कुर्सी का' से डेब्यू किया था, लेकिन फिल्म में उनका छोटा रोल था. फिर  1980 में राज बब्‍बर की बैक टू बैक 7 फिल्में रिलीज हुई, लेकिन जिससे उन्हें सबसे ज्यादा  पॉप्‍युलैरिटी मिली वो फिल्म थी, 'इंसाफ का तराजू', हैरानी की बात ये है कि इस फिल्म में एक्टर का नेगेटिव रोल था और वो इस करने से पहले डर भी रहे थे कि कहीं उनकी इमेज खराब ना हो जाए.

रेप सीन करने से डरे एक्टर

दरअसल, बीआर चोपड़ा की  फिल्‍म (Insaf Ka Tarazu) में राज बब्‍बर के साथ जीनत अमान (Zeenat Aman)पद्म‍िनी कोल्‍हापुरे (Padmini Kohlapure) और दीपक पराशर (Deepak Parashar)  भी मुख्य रोल में थे. फिल्म में राज को एक बलात्‍कारी का रोल निभाना था. इसके लिए एक्टर बेहद डरे हुए थे. उन्हें डर था कि वो बड़े हीरो नहीं बन पाएंगे. फिल्म में उन्हें जीनत अमान और फिर पद्म‍िनी कोल्‍हापुरे के साथ रेप करना था. लेकिन जीनत के साथ रेप सीन करने में भी वह सहज नहीं थे, उन्हें डर था कि इस दौरान यदि जीनत को कुछ अजीब लगा तो उनका करियर बनने से पहले बिगड़ जाएगा.

एक्ट्रेस ने की राज की मदद

फिर जब जीनत अमान को राज बब्बर के इस डर के बारे में बताया गया तो  जीनत ने उन्हें समझाने की कोशिश की और उनसे बात की. एक्ट्रेस ने राज के साथ इस सीन को कई बार रिहर्सल किया ताकि  शूट के वक्‍त राज बब्‍बर  घबराए नहीं. फिर अंत में हुआ यूं कि राज ने जीनत के साथ काफी ज्यादा जबरदस्ती की और हाथापाई भी की, एक्टर शूट में इस तरह खो गए थे कि जीनत को चोट भी लग गई थी, लेकिन हसीना ने उफ तक नहीं कि और शूट खत्म होने के बाद उन्हें राज बब्बर की एक्टिंग की तारीफ भी की.  राज ने इस रोल को इतने अच्छे से निभाया था कि, उसकी आज भी तारीफ की जाती है.

ये भी पढ़ें- संजय कपूर की प्रेयर मीट में करिश्मा की सौतन का रो-रोकर बुरा हाल, बच्चों संग पीछे खड़े होकर देखती रही एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Zeenat Aman latest news in Hindi raj babbar raj babbar birthday Raj Babbar News
      
Advertisment