दुआ लीपा के ऊपर कमेंट करने पर ट्र्रोल हुए बादशाह ने दी सफाई, निकाली अपने मन की भड़ास

Badshah Clarification On Dua Lipa Comment: हाल ही में बादशाह को एक कमेंट के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. वहीं अब उन्होंने इस पर सफाई दी है.

Badshah Clarification On Dua Lipa Comment: हाल ही में बादशाह को एक कमेंट के चलते ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. वहीं अब उन्होंने इस पर सफाई दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
rapper Badshah trolled for commenting on singer Dua Lipa now he gave clarification

Badshah Clarification On Dua Lipa Comment

Badshah Clarification On Dua Lipa Comment: पॉपुलर रैपर बादशाह अपने गानों के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं हाल ही में वो एक बार फिर सोशल मीडिया ट्रोलिंग के शिकार हो गए हैं, और इस बार मामला जुड़ा है इंटरनेशनल सिंगर दुआ लिपा से. जी हां, बादशाह के एक कमेंट ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया, जिसके बाद अब उन्होंने अपनी बात को लेकर सफाई दी है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा. 

Advertisment

क्या है पूरा विवाद?

दरअसल, ये बात शुरू हुई थी 6 जून से, जब रैपर बादशाह ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने सिर्फ दुआ लिपा का नाम लिखा और साथ में एक रेड हार्ट इमोजी लगाई थी. लेकिन पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. इसके बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए बादशाह से पूछा कि क्या वह दुआ लिपा के साथ किसी म्यूज़िक प्रोजेक्ट में काम करने जा रहे हैं?

er5efg

जिसके बाद इस सवाल का जवाब देते हुए बादशाह ने कुछ ऐसा कह दिया जो कई लोगों को आपत्तिजनक और मर्यादा के खिलाफ लगा. आपको बता दें कि उन्होंने कमेंट में लिखा कि वो दुआ लिपा के साथ बच्चे पैदा करना चाहते हैं. बस फिर क्या था, देखते ही देखते ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग बादशाह को जमकर ट्रोल करने लगे. यूजर्स ने उनके इस कमेंट को 'गिरी हुई सोच' बताया और महिलाओं के प्रति अपमानजनक रवैये के लिए उनकी कड़ी आलोचना की.

ट्रोलिंग के बाद बादशाह ने दी सफाई

वहीं सोशल मीडिया पर भारी विरोध झेलने के बाद बादशाह ने अब एक नया पोस्ट शेयर कर अपनी सफाई दी है. जी हां, उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता है कि सबसे अच्छी तारीफ जो आप किसी महिला को दे सकते हैं, जिसकी आप सच में तारीफ करते हैं, वो ये विश करना है कि वो आपके बच्चे की मां बनें. मेरी सोच नहीं, तुम्हारी सोच सामने आई है.'

ये भी पढ़ें: किसी से की छेड़छाड़, तो किसी के साथ की शर्मनाक हरकत, इस दिग्गज एक्टर पर 9 महिलाओं ने लगाए आरोप

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Badshah हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें dua lipa singer Dua Lipa Badshah Weird Comment On Dua Lipa Badshah Troll
      
Advertisment