किसी से की छेड़छाड़, तो किसी के साथ की शर्मनाक हरकत, इस दिग्गज एक्टर पर 9 महिलाओं ने लगाए आरोप

9 Women Accused This Actor Of Molesting: हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. बता दें कि एक एक्टर पर 9 महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

9 Women Accused This Actor Of Molesting: हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. बता दें कि एक एक्टर पर 9 महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
9 women accused this actor of molesting he had shameful things with these womens

9 Women Accused This Actor Of Molesting

9 Women Accused This Actor Of Molesting: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर और सिंगर जारेड लेटो इन दिनों गंभीर विवादों में घिरे हुए हैं. जी हां, हाल ही में कई महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न और गलत व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों के मुताबिक, जारेड लेटो ने न केवल महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया, बल्कि उनमें से कुछ उस समय नाबालिग थीं. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला? 

Advertisment

नौ महिलाओं के आरोप 

बता दें, 'पीपल' मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम नौ महिलाओं ने लेटो पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इन महिलाओं में से कई का कहना है कि जब यह घटनाएं हुईं, तब वो कानूनी रूप से बालिग नहीं थीं. उन्होंने बताया कि ये उत्पीड़न एक बार की घटना नहीं थी, बल्कि काफी लंबे समय तक चला. एक पीड़िता ने कहा, 'यह बात लंबे समय से सबको पता थी, लेकिन किसी ने खुलकर कुछ नहीं कहा.'

'एयर मेल' में छपे इंटरव्यू, मॉडल लॉरा ला रू भी शामिल

इन आरोपों को विस्तार से 'एयर मेल' नामक मीडिया आउटलेट ने प्रकाशित किया है, जिसमें सभी पीड़ित महिलाओं के इंटरव्यू शामिल हैं. मॉडल लॉरा ला रू ने भी सामने आकर अपना अनुभव शेयर किया. उन्होंने बताया कि साल 2008 में, जब वो सिर्फ 16 साल की थीं, तब एक एनिमल राइट्स कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात जारेड लेटो से हुई थी.

लॉरा के मुताबिक, दोनों के बीच कुछ समय तक ईमेल पर बातचीत होती रही, जिसके बाद लेटो ने उन्हें अपने स्टूडियो में आने का न्योता दिया. अप्रैल 2009 में जब वह वहां गईं, तो उन्होंने आरोप लगाया कि लेटो ने उनके साथ छेड़छाड़ की.

इस महिला ने खोली पोल

वहीं इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए जारेड लेटो के प्रतिनिधि ने सभी दावों को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि लॉरा और लेटो के बीच हुई बातचीत में कुछ भी अनुचित नहीं था. उन्होंने ये भी दावा किया कि लॉरा ने बाद में लेटो की पर्सनल असिस्टेंट बनने के लिए आवेदन किया था.

हालांकि, लॉरा ने इस दावे को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा कोई आवेदन नहीं किया और ये बयान सच को छिपाने की कोशिश है. लॉरा ने ये भी खुलासा किया कि जब वो 17 साल की थीं, तब एक बार लेटो उनके सामने नग्न (बिना कपड़ो के) अवस्था में आ गए, जैसे ये कोई आम बात हो.

अन्य पीड़िताओं ने भी लगाए गंभीर आरोप

वहीं एक अन्य महिला ने बताया कि 2008 में लॉस एंजेलिस के एक कैफे में लेटो ने उनसे संपर्क किया और उनका फोन नंबर लिया. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 16 साल थी. कुछ दिनों बाद, आधी रात को लेटो ने उनके घर फोन किया. पीड़िता ने कहा कि लेटो की आवाज इतनी अजीब थी कि यह समझना मुश्किल था कि वो नशे में थे या नहीं. फिलहाल जारेड लेटो के खिलाफ कोई आधिकारिक कानूनी कार्रवाई सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें:  अमिताभ बच्चन से शत्रुघ्न सिन्हा और अजय देवगन तक, इन स्टार्स के आलीशान बंगले हैं एक दूसरे से बेहद करीब

 

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें 9 Women Accused This Actor Of Molesting jared leto
      
Advertisment