'मैं उनके साथ बच्चे करूंगा', एक महिला के लिए बादशाह को ये कहना पड़ा भारी, लोगों ने लगाई क्लास

Badshah Weird Comment On This Woman: रैपर बादशाह इस समय मुश्किल में फंस गए हैं. जी हां, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा कमेंट कर दिया है, जिसके बाद लोगों का उनपर गुस्सा फूटा है.

Badshah Weird Comment On This Woman: रैपर बादशाह इस समय मुश्किल में फंस गए हैं. जी हां, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा कमेंट कर दिया है, जिसके बाद लोगों का उनपर गुस्सा फूटा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
rapper Badshah troll after he comment I will have children with her on singer dua lipa

Badshah Weird Comment On This Woman

Badshah Weird Comment On This Woman: रैपर और सिंगर बादशाह अक्सर अपने गाने या ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सर्खियों में बने रहते हैं. इसी बीच बादशाह एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा में आ गए हैं. लेकिन इस बार वो एक विवादित बयान की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं. जी हां, बादशाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एक ऐसा कमेंट कर दिया है, जो लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने सिंगर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला? 

Advertisment

बादशाह के कमेंट ने सबको चौंकाया 

दरअसल, बादशाह ने एक्स पर इंटरनेशनल पॉप सिंगर दुआ लिपा का नाम लेते हुए दिल वाला इमोजी शेयर किया. वहीं उनकी इस पोस्ट के बाद फैंस ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए. एक यूजर ने कमेंट किया, 'आप उनके साथ एल्बम करने वाले हैं?' जिसके बाद इस पर बादशाह ने जो जवाब दिया, उसने सबको चौंका दिया.

'मैं उसके साथ बच्चे पैदा करना पसंद करूंगा'

जब फैंस ने बादशाह की पोस्ट पर कमेंट किया तो, उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'मैं उसके साथ बच्चे पैदा करना पसंद करूंगा भाई.' ऐसे में अब रैपर का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया और इसके बाद यूजर्स की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया. बता दें, कई लोगों ने रैपर की आलोचना करते हुए लिखा कि उन्हें ऐसा बयान देने से बचना चाहिए. 

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वजन घटाने के साथ-साथ दिमाग भी कमजोर हो गया है.' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'शांत हो जाओ कैसानोवा, ये आत्मविश्वास नहीं है.' एक और यूजर ने लिखा, 'क्या पागलपन है ये?'

20 किलो वजन घटाकर किया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

बता दें, इससे पहले बादशाह अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में आए थे. उन्होंने करीब 20 किलो वजन कम किया, जिसके बाद उनकी फिटनेस में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला. हालांकि, कुछ लोगों ने उन्हें एपी ढिल्लों की नकल करने की कोशिश के लिए ट्रोल भी किया था.

ये भी पढ़ें: इस हिरोइन के लिए सनी देओल ने अक्षय की कर दी थी पिटाई, बाद में डिंपल संग बांटे उन्हीं की शादी के कार्ड

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Badshah हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Badshah Rapper Badshah Weird Comment On This Woman Badshah Weird Comment Badshah Weird Comment On Dua Lipa Badshah Troll
      
Advertisment