Ranveer-Deepika attend family function: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. कपल के घर बेटी ने जन्म लिया है, जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है. वहीं बेटी के जन्म के बाद हाल ही में कपल पहली बार किसी फंक्शन में शामिल होते नजर आए हैं. सूत्रों के मुताबिक बीती रात दोनों बेटी दुआ के साथ रणवीर के कजिन की शादी में पहुंचे थे. इस दौरान कपल ने अपने शाही अंदाज से हर किसी कि दिल चुरा लिया.
दुल्हन सी सजी दिखीं दीपिका
रणबीर और दीपिका जैसे ही इवेंट से बाहर निकल रहे थे पैप्स ने उन्हें फौरन अपने कैमरे में कैद कर लिया. ऐसे में कपल की इस दौरान की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दीपिका किसी दुल्हन की तरह सजी-धजी नजर आ रही हैं. तो वहीं रणवीर ऑफ वाइट शेरवानी में बेहद राॅयल अंदाज में दिख रहे हैं.
कपल का दिखा राॅय अंदाज
दीपिका पादुकोण रानी पिंक कलर के अनारकली ड्रेस के साथ कढ़ाई वाले दुपट्टे में बेहद ही खूबसूरत दिखीं. अपने इस आउटफिट को एक्ट्रेस ने हैवी जूलरी और लाइट मेकअप और बालों में गजरा लगाकर कंप्लीट किया, जो उनके लुक में चार-चांद लगा रहा था. दीपिका का ये लुक बेहद राॅयल दिख रहा है, जिससे फैंस अपनी नजरे नहीं हटा पा रहे हैं. वहीं इस दौरान रणवीर भी सफेद कढ़ाई वाली शेरवानी में उनके साथ काफी जंच रहे थे.
/newsnation/media/media_files/2025/01/18/SZxtotzBYp62NYoRgBgC.jpg)
बेटी दुआ भी कार में आईं नजर
/newsnation/media/media_files/2025/01/18/LiHB3mRgUc62c1HGm589.jpg)
सामने आई तस्वीरें और वीडियोज में रणवीर अपनी लेडी लव का खास ध्यान भी रखते हुए नजर आए. पहले तो रणवीर अपनी पत्नी का हाथ थामें उन्हें कार लेकर आए. इसके बाद कार में बैठने के बाद वह उनकी आउटफिट को एडजस्ट करते भी दिखें. इस दौरान दीपिका की गोद में उनकी लाडली दुआ भी नजर आ रही है. जिसे रणवीर प्यार से निहारते दिख रहे हैं. लोगों को रणवीर का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है. इन तस्वीरों को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि ये कपल रियल लाइफ के बाजीराव मस्तानी हैं. जो एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं.
ये भी पढ़ें- हिना खान ने छोड़ी ठीक होने कि उम्मीद! दर्द भरी आवाज में भावुक होकर बोलीं- 'दवाई असर नहीं...'