हिना खान ने छोड़ी ठीक होने कि उम्मीद! दर्द भरी आवाज में भावुक होकर बोलीं- 'दवाई असर नहीं कर रहा'

Hina Khan: हिना खान इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रही हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ऐसी बात कह दी है जिसने अब उनके फैंस कि चिंता बढ़ा दी है...

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-01-18T105056.205

एक्ट्रेस ने छोड़ी ठीक होने की उम्मीद

Hina khan viral video: टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों हिना अपनी जिंदगी की सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. हिना ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से उबरने के लिए इलाज करवा रही हैं. साल 2024 की शुरुआत में ही एक्ट्रेस को स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस हो गया था. हालांकि हिना इस मुश्किल समय में भी बहुत ही हिम्मत के साथ लड़ती दिख रही हैं. वो खुशी-खुशी अपनी बीमारी का इलाज भी करवाया और ये उम्मीद लगाए रखी की एक दिन वो जरूर इस बीमारी से जंग जीत जाएंगी. लेकिन इसी बीच अब हाल ही में हिना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने उनके फैंस कि चिंता बढ़ा दी है. 

Advertisment

हिना खान की आंखों में दिखा दर्द

दरअसल, हिना खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.उन्होंने कैंसर ट्रीटमेंट की अब तक कि जर्नी को भी हमेशा फैंस के साथ शेयर किया है. चाहे बात उनके कीमोथेरेपी सेशन कि हो या फिर उनके बाल कटवाने कि उन्होंने हर पल को फैंस के शेयर किया है. वहीं इस दौरान कुछ तस्वीरों में वो मुस्कुरा कर अपना दर्द छिपाती दिखीं तो किसी वीडियो में एक्ट्रेस अपने आंसू को रोक नहीं पाईं. इसी बीच अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी आंखों में दर्द साफतौर पर दिखाई दे रहा है. 

एक्ट्रेस ने छोड़ी ठीक होने की उम्मीद

सामने आए इस वीडियो में हिना खान होपलेस दिखाई दे रही हैं. मानो जैसे कि उन्होंने ठीक होने कि उम्मीद छोड़ दी है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि 'गला वैसे ही है जैसा पहले था. कुछ ठीक नहीं हो रहा. बीमार होती ही रहती हूं. पता नहीं कोई दवाई असर क्यों नहीं कर रहा. उफ्फ.. ये टास्क हैं, काफी लंबा शेड्यूल है.. क्या करे यही जिंदगी है.'

भावुक दिखीं हिना खान

इस वीडियो में हिना कि आंखों में आंसू भी नजर आ रहे हैं. इस इमोशनल वीडियो में हिना खान की आंखों में दर्द और जीने की आस दिख रही है. एक्ट्रेस की ये वीडियो देख फैंस भी काफी इमोशनल हो रहे है. बता दें कि एक्ट्रेस कैंसर ट्रीटमेंट के बीच काफी दिक्कतों का सामना कर रही हैं. उन्हें बुखार, गला खराब, मुंह में छाले जैसी कई बीमारी आए दिन परेशान कर रही है, जिसकी वजह से वह काफी टूट गई हैं. उनका दर्द इस वायरल वीडियो में भी साफ झलक रहा है.

ये भी पढ़ें- उर्वशी रौतेला की हुई थू-थू, शर्मिंदा हुई एक्ट्रेस तो सैफ अली खान से मांगनी पड़ी माफी

Bollywood News in Hindi cancer patient Hina Khan Breast cancer patient Hina Khan cancer survivor hina khan Entertainment News in Hindi Hina Khan Viral Video मनोरंजन की खबरें latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment