रणवीर-दीपिका ने बेटी दुआ संग अंटेड की कजिन की शादी, रियल लाइफ मस्तानी संग राॅयल अंदाज में दिखें बाजीराव

Ranveer-Deepika attend family function: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में एक इवेंट के दौरान कैप्चर हुए. इस दौरान दीपिका ने अपने ट्रेडिशनल लुक ने सभी का ध्यान खींचा. वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह का राॅयल लुक भी चर्चा में छा गया.

Ranveer-Deepika attend family function: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में एक इवेंट के दौरान कैप्चर हुए. इस दौरान दीपिका ने अपने ट्रेडिशनल लुक ने सभी का ध्यान खींचा. वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह का राॅयल लुक भी चर्चा में छा गया.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-01-18T114517.916

बेटी दुआ के साथ कजिन की शादी में शामिल हुए रणवीर और दीपिका

Ranveer-Deepika attend family function: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. कपल के घर बेटी ने जन्म लिया है, जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है. वहीं बेटी के जन्म के बाद हाल ही में कपल पहली बार किसी फंक्शन में शामिल होते नजर आए हैं. सूत्रों के मुताबिक बीती रात दोनों बेटी दुआ के साथ रणवीर के कजिन की शादी में पहुंचे थे. इस दौरान कपल ने अपने शाही अंदाज से हर किसी कि दिल चुरा लिया. 

Advertisment

दुल्हन सी सजी दिखीं दीपिका

रणबीर और दीपिका जैसे ही इवेंट से बाहर निकल रहे थे पैप्स ने उन्हें फौरन अपने कैमरे में कैद कर लिया. ऐसे में कपल की इस दौरान की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दीपिका किसी दुल्हन की तरह सजी-धजी नजर आ रही हैं. तो वहीं रणवीर ऑफ वाइट शेरवानी में बेहद राॅयल अंदाज में दिख रहे हैं.  

कपल का दिखा राॅय अंदाज

दीपिका पादुकोण रानी पिंक कलर के अनारकली ड्रेस के साथ कढ़ाई वाले दुपट्टे में बेहद ही खूबसूरत दिखीं. अपने इस आउटफिट को एक्ट्रेस ने हैवी जूलरी और लाइट मेकअप और बालों में गजरा लगाकर कंप्लीट किया, जो उनके लुक में चार-चांद लगा रहा था. दीपिका का ये लुक बेहद राॅयल दिख रहा है, जिससे फैंस अपनी नजरे नहीं हटा पा रहे हैं. वहीं इस दौरान रणवीर भी सफेद कढ़ाई वाली शेरवानी में उनके साथ काफी जंच रहे थे.

New Project - 2025-01-18T114448.081

बेटी दुआ भी कार में आईं नजर

New Project - 2025-01-18T115116.867

सामने आई तस्वीरें और वीडियोज में रणवीर अपनी लेडी लव का खास ध्यान भी रखते हुए नजर आए. पहले तो रणवीर अपनी पत्नी का हाथ थामें उन्हें कार लेकर आए. इसके बाद कार में बैठने के बाद वह उनकी आउटफिट को एडजस्ट करते भी दिखें. इस दौरान दीपिका की गोद में उनकी लाडली दुआ भी नजर आ रही है. जिसे रणवीर प्यार से निहारते दिख रहे हैं. लोगों को रणवीर का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है. इन तस्वीरों को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि ये कपल रियल लाइफ के बाजीराव मस्तानी हैं. जो एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. 

ये भी पढ़ें- हिना खान ने छोड़ी ठीक होने कि उम्मीद! दर्द भरी आवाज में भावुक होकर बोलीं- 'दवाई असर नहीं...'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ranveer Singh Deepika Padukone latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Ranveer deepika ranveer deepika photos Ranveer deepika video Dua padukone Singh Dua padukone Singh photo Deepika and Ranveer Looks
      
Advertisment