/newsnation/media/media_files/2025/12/15/ranveer-singh-video-viral-amid-deepika-padukone-working-shift-controversy-2025-12-15-11-58-25.jpg)
Ranveer Singh Deepika Padukone
Ranveer Singh On Working Shifts: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बीते कुछ दिनों से अपनी 8 घंटे की वर्किंग शिफ्ट की मांग को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फैसले की वजह से उन्हें ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2898 एडी पार्ट 2’ जैसी बड़ी फिल्मों से बाहर होना पड़ा. ऐसे में जहां कई सेलेब्रिटीज दीपिका के इस स्टैंड के समर्थन में सामने आए, तो वहीं कुछ लोगों ने इसे अव्यावहारिक भी बताया.
इसी बीच अब दीपिका के पति और एक्टर रणवीर सिंह का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक्स्ट्रा वर्किंग आवर्स के समर्थन में अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के अलग-अलग पर्सपेक्टिव को लेकर चर्चा तेज हो गई है.
‘कर लो ना थोड़ी सी ज्यादा शूटिंग…’
आपको बता दें कि ये वीडियो साल 2022 का है, जब रणवीर सिंह ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में लंबी वर्किंग शिफ्ट्स पर बात की थी. इंटरव्यू में रणवीर कहते हैं, “कई बार लोग कहते हैं कि यार तू सबको बिगाड़ रहा है. सब बोलते हैं कि 8 घंटे की शिफ्ट में तू 10-12 घंटे शूट करता है, फिर हमें भी करना पड़ता है. लेकिन अगर 8 घंटे में वो चीज नहीं बन रही जो हम चाहते हैं, तो ठीक है ना, आप थोड़ी सी ज्यादा शूटिंग कर लो.” इस बयान के वायरल होते ही रेडिट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैंस रणवीर और दीपिका के नजरिए की तुलना करते नजर आ रहे हैं.
Ranveer Singh on 10-12 hours shifts 😏😏
byu/Useful-Sherbet1683 inBollyBlindsNGossip
'धुरंधर’ के लिए 16-18 घंटे की शूटिंग
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं. फिल्म को लेकर हर तरफ चर्चाएं हैं. ट्रेलर लॉन्च के दौरान ‘धुरंधर’ के निर्देशक आदित्य धर ने खुलासा किया था कि फिल्म की कास्ट और क्रू ने लगभग डेढ़ साल तक कड़ी मेहनत की. आदित्य धर के मुताबिक, फिल्म को सफल बनाने के लिए कई बार कलाकारों और टेक्निकल टीम ने 16 से 18 घंटे तक लगातार शूटिंग की. निर्देशक ने इसे टीम की लगन और कमिटमेंट का नतीजा बताया.
ये भी पढ़ें: Dhurandhar BO Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का दबदबा, दूसरे वीकेंड में तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us