/newsnation/media/media_files/2025/05/12/re3wJFEw9Gt6a2B5ncgH.jpg)
Virat Kohli Test Retirement Celebs Reaction
Virat Kohli Test Retirement Celebs Reaction: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इस खबर के सामने आते ही हर हैरान हो गया. विराट के इस फैसले के बाद से फैंस काफी दुखी नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही इस खबर के वायरल होने के बाद आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार ने भी इस पर रिएक्शन दिया है. चलिए हम आपको बताते हैं कि किसने ने क्या कहा है?
विक्की कौशल
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें थैंक्यू बोला है. विक्की ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट की रिटायरमेंट पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'आपने इसे अपने अंदाज में किया और आपका ये अंदाज अब बहुत याद आएगा. शानदार और प्रोत्साहित करने वाले करियर के लिए बधाई. हमें इतनी अच्छी यादें देने के लिए धन्यवाद.'
रणवीर सिंह
वहीं विराट कोहली की रिटायरमेंट वाली पोस्ट पर एक्टर रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए उन्हें करोड़ों में एक बताया.. साथ ही उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं हैं.
अंगद बेदी
पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे और एक्टर अंगद बेदी ने अपने दोस्त विराट कोहली के रिटायरमेंट पर भावुक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'अच्छा जाओ मेरे भाई. यादें, आंसू, पसीने और तुमने जो खून बहाया है, उसके लिए धन्यवाद. मैं 269 टेस्ट कैप को मैदान से जाते हुए देखना चाहता था.. टेस्ट क्रिकेट कभी भी वैसा नहीं रहेगा। यह लिखते हुए मेरा गला भर आया है. लेकिन तुमने अपनी लीगेसी को आगे बढ़ाने के लिए मानक बहुत ऊंचा कर दिया है. तुम्हें व्यक्तिगत रूप से जानना और तुम्हारे करियर को इतने करीब से देखना अद्भुत रहा है. स्वस्थ रहो, मेरे चीकू.'
नेहा धूपिया
वहीं एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने विराट कोहली के रिटायरमेंट पर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट की ‘द किंग रिटायर’ लिखी हुई एक तस्वीर शेयर कि है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'यह व्यक्तिगत क्यों लगता है?' इसके अलावा नेहा ने विराट की पोस्ट पर कमेंट में लिखा, ‘एक राजा जिसका दिलों पर शासन कभी खत्म नहीं होगा.’
प्रकाश राज
इसके अलावा, दिग्गज एक्टर प्रकाश राज ने भी विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने एक्स पर एक विराट की पोस्ट शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'किंग को सभी प्रेरणादायक क्षणों के लिए धन्यवाद'.
Thank you King @imVkohli for all the inspiring moments ❤️❤️❤️ https://t.co/ff0BPhV8J2
— Prakash Raj (@prakashraaj) May 12, 2025
अपारशक्ति खुराना
इसके साथ साथ ही आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना ने भी विराट के संन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मुझे ऐसे युग में पैदा होने की खुशी है, जहां हमने इसे इंच-इंच करके देखा है.' उन्होंने ये प्रतिक्रिया विराट की पोस्ट के कमेंट में की है.
ये भी पढ़ें: 'मुझे वो आंसू याद रहेंगे', विराट कोहली के रिटायरमेंट पर भावुक हुईं अनुष्का शर्मा, लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट