/newsnation/media/media_files/2025/06/15/0yNYPkuY6P58t7ij6SbX.jpg)
These Celebs Celebrating Fathers Day First Time
These Celebs Celebrating Fathers Day First Time: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज 15 जून है और आज के दिन फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. जी हां, पापा और बच्चों का रिश्ता सबसे खूबसूरत होता है. हर पापा अपने बच्चे को हमेशा खुश देखना चाहते हैं. इस खास दिन को हर कोई सेलिब्रेट कर रहा है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उन सितारों के बारे में, जो इस साल पहली बार फादर्स डे मना रहे हैं. तो चलिए फिर बिना देरी किए आपको बताते हैं उनके नाम.
इस साल यानी 2025 में बॉलीवुड और टेलीविजन सितारों के साथ क्रिकेट के स्टार भी पहली बार फादर्स डे मना रहे हैं. ये उनके लिए एक खास और यादगार पल है. इस लिस्ट में रणवीर सिंह, प्रिंस नरुला, केएल राहुल और राहुल नागल का नाम शामिल है.
रणवीर सिंह
आपको बता दें कि बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणवीर सिंह इस बार अपनी बेटी दुआ के साथ फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जी हां, इस बार एक्टर अपनी बेटी संग इस दिन को मनाएंगे. बता दें, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बेटी का जन्म 8 सितंबर, 2024 को हुआ था.
केएल राहुल
वहीं सुनील शेट्टी के दामाद और अथिया शेट्टी के पति केएल राहुल भी इस बार अपनी बेटी संग फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल 24 मार्च, 2025 को एक बेटी के माता-पिता बने थे. उन्होंने अपनी बेटी का नाम इवारा रखा है, जिसका मतलब 'भगवान का तोहफा' होता है.
प्रिंस नरूला
इनके अलावा, एक्टर प्रिंस नरुला के लिए भी ये दिन बेहद खास है. जी हां, प्रिंस भी इस बार पहली बार अपनी बेटी संग फादर्स डे मना रहे हैं. बता दें, युविका चौधरी और प्रिंस नरुला के घर 19 अक्टूबर 2024 को बेटी का जन्म हुआ था. उन्होंने अपनी बेटी का नाम एकलीन रखा है.
राहुल नागल
वहीं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के पति भी इस बार अपने जुड़वा बच्चों संग फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आपको बता दें कि श्रद्धा आर्या ने 29 नवंबर, 2024 को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, एक बेटा और एक बेटी. उन्होंने अपने बच्चों के नाम शौर्य (बेटे) और सिया (बेटी) रखे हैं.
ये भी पढ़ें: पापा और बच्चों का खूबसूरत रिश्ता दिखाती हैं ये बॉलीवुड फिल्में, Father's Day पर जरूर देखें