पापा और बच्चों का खूबसूरत रिश्ता दिखाती हैं ये बॉलीवुड फिल्में, Father's Day पर जरूर देखें

Father's Day 2025: अगर आपको भी अपने पापा के साथ आज का दिन स्पेशल बनाना है, तो हम आपको बताते हैं बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में, जिनमें पापा और बच्चों का खूबसूरत रिश्ता दिखाया गया है.

Father's Day 2025: अगर आपको भी अपने पापा के साथ आज का दिन स्पेशल बनाना है, तो हम आपको बताते हैं बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में, जिनमें पापा और बच्चों का खूबसूरत रिश्ता दिखाया गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Father's Day 2025 These Bollywood movies show beautiful relationship between father and children must watch

Father's Day 2025

Father's Day 2025: पापा और बच्चों का रिश्ता सबसे खूबसूरत होता है. जी हां, पापा भले ही बाहर से सख्त और गुस्से करने वाले दिखते हैं, लेकिन वो अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं. पापा अपने बच्चे के लिए वो सब कुछ करना चाहते हैं, जिससे उसे खुशी मिले. ऐसे में उनके सम्मान के लिए हर साल एक दिन फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है, जो जून के तीसरे रवि‍वार को होता है. ऐसे में अगर आप भी अपने पापा के साथ आज का दिन स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं, बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में, जिनमें पापा और बच्चों का खूबसूरत रिश्ता दिखाया गया है. तो फिर चलिए बिना देरी किए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Advertisment

तारे जमीन पर (2007) 

इस फिल्म में आमिर खान ने एक खास बच्चे और उसके पिता के बीच की समझदारी और प्यार को बहुत ही सेंसिटिव अंदाज में दिखाया है. आमिर खान खुद भी कहते हैं कि इस फिल्म को बनाना उनके लिए दिल से जुड़ा एक्सपीरियंस था.

बागबान (2003)

अमिताभ बच्चन की ये फिल्म पिता और बच्चे के बीच के रिश्ते को रियलिस्टिक तरीके से दिखाती है.

दंगल (2016) 

आमिर खान ने एक ऐसे पिता का रोल निभाया, जो अपनी बेटियों को कुश्ती में चैंपियन बनाता है. ये फिल्म दिखाती है कि पापा का सपोर्ट बच्चे के सपनों को पूरा करने में कितना अहम होता है.

पीकू (2015)

अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में एक बूढ़े बाप का किरदार निभाया है, जिनकी बेटी (दीपिका पादुकोण) उनके साथ रहती है. इस फिल्म ने पिता-बच्चे के रिश्ते की मुश्किलों को बहुत खूबसूरती से दिखाया है. 

सीक्रेट सुपरस्टार (2017)

अक्षय कुमार ने इस फिल्म में एक सख्त लेकिन प्यार करने वाले पिता का किरदार निभाया है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपने बच्चे के सपनों और फैसलों को समझकर उसे सपोर्ट करता है.

ये भी पढ़ें: ये मुस्लिम एक्ट्रेस प्लेन क्रैश को लेकर हुई थीं ट्रोल, अब कह डाली ऐसी बात, हैरान हुए लोग

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Fathers Day Father's Day 2025 Bollywood Movies On Father's Day
      
Advertisment