/newsnation/media/media_files/2025/06/15/7o5SF8jIqIMQNwmkG7UV.jpg)
Actress Reacts On Plane Crash Trolling
Actress Reacts On Plane Crash Trolling: हाल ही में गुजरात के अमहदाबाद में हुए विमान हादसे ने पूरे देश को गमगीन कर दिया. एअर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही बेहद खतरनाक तरीके से क्रैश हो गया. इस घटना पर बॉलीवुड से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियों और आम जनता ने भी रिएक्ट किया.
लेकिन हाल ही में जब एक एक्ट्रेस को पैपराजी ने स्पॉट किया और उनसे इस घटना के बारे में सवाल किता तो उन्होंने इसपर कुछ नहीं कहा, जिसके बाद एक्ट्रेस को लोगों ने जमकर ट्रोल किया था कि उन्हें प्लेन क्रैश के बारे में कुछ पता नहीं है. यहां तक कि फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी उन्हें लताड़ा था. वहीं अब एक्ट्रेस का इस पर जवाब आ गया है. चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं ये एक्ट्रेस और उन्होंने इसपर क्या कुछ कहा...
रीम शेख ने ट्रोलिंग का दिया जवाब
दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि रीम शेख हैं. जी हां, उन्हें हाल ही में प्लेन क्रैश की घटना पर कुछ न कहने के लिए ट्रोल किया गया था. वहीं अब उन्होंने इसपर रिएक्ट किया है. बता दें कि एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है और अपनी बात कही है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'जो लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं कि मैं प्लेन क्रैश के बारे में नहीं जानती हूं तो प्लीज रुक जाइए. मेरी बहन एयर इंडिया में काम करती है. मेरी रियल सिस्टर, जब क्रैश हुआ तो मैं पहली थी, जिसे इसके बारे में पता चला. मैंने अपनी बहन को रोते देखा है. घर पर बैठकर उसे टूटते हुए देखा है. उसके साथी क्रू मेंबर्स की डेथ हो गई. मेरे लिए ये सिर्फ एक हेडलाइन नहीं है. ये बहुत पर्सनल है.'
इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'दूसरा, पैपराजी ने मुझसे पूछा था कि कल के बारे में कुछ बोले, न कि ये कि प्लेन क्रैश के बारे कुछ बोलो. ये दिल तोड़ने वाला है कि लोग कैसे खुद से ही बातें बना लेते हैं. मुझसे ट्रैजेडी के बारे में डायरेक्टली पूछा ही नहीं गया था और इतने सेंसिटिव टॉपिक पर जब तक मुझसे डायरेक्टली पूछा नहीं जाएगा मैं खुद नहीं बोलूंगी. वैसे भी मैं मीडिया से बात करना अवॉइड करती हूं. जो लोग मुझे इंसेसिटिव बोल रहे हैं प्लीज समझिए, मैं पब्लिक में आकर कैमरे के सामने रो नहीं सकती. मैं ऐसे दर्द को बर्दाश्त नहीं करती.
इस क्रैश से कितने घर दर्द में हैं, मैं तो ये बता भी नहीं सकती. मेरी बहन उन लोगों के साथ काम करती थी. मैंने मेरी बहन को उनके लिए रोते हुए देखा है. मैं भी उसके साथ रोई हूं. प्लीज किसी को जज मत कीजिए. ये ट्रेजेडी है इसके लिए दिल से दुखी होना चाहिए, न कि किसी को नीचा दिखाने के लिए रोना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: सड़कों पर बेचे अंडे, टैक्सी चलाकर किया गुजरा, फिर बना बड़ा सुपरस्टार, इस एक्टर को करने पड़े थे ऐसे-ऐसे काम