'अपना प्राइवेट पार्ट दिखाओ', जब इन एक्टर्स से काम के बदले की गई थी गंदी-गंदी डिमांड

Bollywood Stars On Casting Couch: इंडस्ट्री में सिर्फ एक्ट्रेसेस के साथ ही नहीं, बल्कि एक्टर्स के साथ भी कास्टिंग काउच की घटना होना कॉमन है. इसे लेकर कई स्टार्स ने इस पर बात की है.

Bollywood Stars On Casting Couch: इंडस्ट्री में सिर्फ एक्ट्रेसेस के साथ ही नहीं, बल्कि एक्टर्स के साथ भी कास्टिंग काउच की घटना होना कॉमन है. इसे लेकर कई स्टार्स ने इस पर बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
ranveer singh to ayushmann khurrana when people dirty demands from these actors in exchange for work said Show your private part

Bollywood Stars On Casting Couch

Bollywood Stars On Casting Couch: बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का मुद्दा नया नहीं है. अक्सर ये माना जाता है कि सिर्फ महिलाएं ही इसका शिकार होती हैं, लेकिन सच्चाई ये भी है कि मेल एक्टर्स को भी इसका सामना करना पड़ा है. जी हां, काम के बदले कॉम्प्रोमाइज का लालच कई कलाकारों को दिया गया है. इस खबर में हम आपको ऐसे 7 मेल स्टार्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने कास्टिंग काउच से जुड़े अपने अनुभव को पब्लिक में शेयर किया है.  

Advertisment

अंकित गुप्ता

उड़ारियां फेम टीवी एक्टर अंकित गुप्ता ने खुलासा किया था कि जब वो इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे थे, तब उनसे कहा गया था, 'अगर इस प्रोफेशन में टिकना है तो कुछ त्याग करना होगा.' वहीं जब अंकित ने मना किया, तो उस व्यक्ति ने कहा, 'ठीक है, कम से कम ऊपर से ही टच करने दो.' इसे लेकर अंकित ने साफ इनकार कर दिया.

आयुष्मान खुराना

वहीं बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि 'अगर वह अपना प्राइवेट पार्ट दिखा दें, तो उन्हें लीड रोल मिल सकता है.' आयुष्मान खुराना ने इनकार करते हुए कहा, 'मैं गे नहीं हूं और इस तरह का काम नहीं कर सकता.'

अभिषेक कुमार

बिग बॉस 17 फेम एक्टर अभिषेक कुमार ने भी कास्टिंग काउच का अनुभव शेयर किया था. उन्होंने बताया कि उनसे कहा गया था कि 'काम के बदले ऐसा करना पड़ता है.' एक व्यक्ति ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की, जिससे अभिषेक घबरा गए थे.

हर्षवर्धन राणे

वहीं एक्टर हर्षवर्धन राणे ने बताया था कि एक बार उनसे कहा गया, 'पैंट्स उतारो, तुम्हारी टांगों की ताकत देखनी है.' उन्होंने साफ इनकार कर दिया और उस व्यक्ति की घिनौनी हरकत को रोक दिया.

आफताब शिवदासानी

आफताब शिवदासानी ने भी एक बार बताया था कि जब वो मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियोज कर रहे थे, तब एक व्यक्ति ने उन्हें रात में फोन करके एक्टिंग में ब्रेक देने का लालच दिया. बाद में उन्हें समझ आया कि ये सब फर्जी था और उस व्यक्ति की नीयत खराब थी. वो इंसान इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम था.

रणवीर सिंह

साथ ही रणवीर सिंह ने भी अपने करियर के शुरुआती दिनों की एक घटना का ज़िक्र किया था. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने बिना पोर्टफोलियो देखे कहा था, 'जो स्मार्ट और सेक्सी होता है, वही आगे बढ़ता है.' उसने रणवीर से 'कंप्रोमाइज़' करने के लिए कहा और जब रणवीर ने मना किया, तो बोला, 'छू लेने दो, या सिर्फ दिखा दो.'

ये भी पढ़ें: इदौंर के चप्पे-चप्पे में मशहूर हैं सलमान खान के बचपन के किस्से, एक बार तो बड़ी अम्मी ने रस्सी से बांध फेंक दिया था कुएं में

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ranveer Singh latest entertainment news Ayushmann Khurrana हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Aftab Shivdasani Ankit Gupta Bollywood Stars On Casting Couch
      
Advertisment