पहले न्यूड फोटोशूट और अब रणवीर सिंह ने की ऐसी हरकत, लोगों ने बताया डेंजरस

Ranveer Singh Slammed by Nutritionist: एक्टर रणवीर सिंह को सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई जा रही है. चलिए जानते हैं इस बार रणवीर ने ऐसा क्या कर दिया.

Ranveer Singh Slammed by Nutritionist: एक्टर रणवीर सिंह को सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई जा रही है. चलिए जानते हैं इस बार रणवीर ने ऐसा क्या कर दिया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ranveer S

Ranveer Singh Slammed by Nutritionist

Ranveer Singh Slammed by Nutritionist: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया है. एक्टर जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो छा जाते हैं, लोगों को उनका अंदाज बेहद पसंद आता है. लेकिन कई बार एक्टर ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं, कभी ड्रेसिंग सेंस तो कभी न्यूड फोटो शूट को लेकर एक्टर को ट्रोल किया गया है. वहीं, अब एक बार फिर से एक्टर को सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुनाई जा रही है. चलिए जानते हैं इस बार रणवीर ने ऐसा क्या कर दिया. 

Advertisment

रणवीर सिंह क्यो हो रहे ट्रोल?

दरअसल, पिछले महीने ही रणवीर सिंह ने खुद की प्रोटीन फूड और सप्लीमेंट ब्रांड (Power House) लॉन्च की थी. एक्टर ने अपने इस प्रोडक्ट के हेल्दी होने का दावा किया था, इतना ही नहीं एक्टर ने इसे भारत का पहला प्रोटीन वेफर ब्रांड बताया था. लेकिन अब एक्टर को इसके लिए ट्रोल किया जा रहा है. फिटनेस और न्यूट्रीशन कोच शितिजा ने एक्टर के  ब्रांड की जमकर आलोचना की है. जिसके बाद एक्टर को ट्रोल (Ranveer Singh Troll) किया जा रहा है, कुछ लोगों का कहना है कि एक्टर अनहेल्दी है तो कुछ ने उनके प्रोडक्ट को डेंजरस भी बताया. 

फिटनेस कोच ने ऐसा क्या कहा?

 फिटनेस और न्यूट्रीशन कोच शितिजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रणवीर सिंह को लताड़ा. उन्होंन एक्टर का नाम तो नहीं लिया लेकिन वीडियो में एक्टर को प्रोडक्ट पकड़े देखा जा रहा है. जो थोड़ा ब्लर है. शितिजा ने कहा- 'इसे एक बहुत बड़े एक्टर द्वारा प्रमोट किया जा रहा है, जो देखने में इतना अच्छा लगता है कि आप उसकी बेची हुई चीजों को आसानी से खरीद लेंगे.'  न्यूट्रीशन कोच ने प्रोडक्ट मे इस्तेमाल की गई सारी चीजों को दिखाया और बताया कि ये अनहेल्थी है. वहीं, रणवीर सिंह का अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- 24 घंटों तक कैटरीना कैफ की सास करती हैं ये काम, कुछ इस तरह रखती हैं बहूरानी की खूबसूरती का ख्याल

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News Ranveer Singh हिंदी में मनोरंजन की खबरें ranveer singh nude photoshoot Ranveer Singh nude photoshoot photoshoot ranveer singh trolled मनोरंजन की खबर रणवीर सिंह मनोरंजन न्यूज़ Ranveer Singh protein food brand
      
Advertisment