Advertisment

24 घंटों तक कैटरीना कैफ की सास करती हैं ये काम, कुछ इस तरह रखती हैं बहूरानी की खूबसूरती का ख्याल

Katrina Kaif Beauty Secret: कैटरीना कैफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनकी सासू मां उनकी खूबसूरती का ख्याल रखती हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
katrina kaif (1)

Katrina Kaif Beauty Secret

Advertisment

Katrina Kaif Beauty Secret: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि खूबसूरती से भी लोगों को दीवाना बनाया है. एक्ट्रेस जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो फैंस का दिल जीत लेती हैं. कैटरीना इस समय अपने काम से ज्यादा परिवार के सात समय बिताती नजर आती है. एक्ट्रेस की उनकी सासू मां के साथ बेहद ही अच्छी बॉन्डिंग है. कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस उनके साथ साई बाबा के दरबार में दर्शन करने पहुंची थी. वहीं, अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनकी सासू मां उनका ख्याल रखती हैं. 

कैटरीना की सासू मां रखती हैं ख्याल 

कैटरीना कैफ की खूबसूरती का तो क्या ही कहना, उनकी स्किन और बाल बेहद ही खूबसूरत हैं. हर कोई ये जानना चाहता है कि एक्ट्रेस की खूबसूरत त्वचा और बालों के पीछे का राज क्या है. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में कैटरीना ने बताया कि वो मेकअप की जगह लाइट कॉस्मेटिक्स, घरेलू नुस्खों और स्किन केयर (Katrina Kaif Skin Care) करना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी स्किन बेहद सेंसिटिव है, इसलिए वो  तबी मेकअप करती है, जब कहीं बाहर जाना होता है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने लंबे बालों का भी राज बताया कि 24 घंटों तक उनकी सास यानी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मां पर इसके लिए काम करती हैं. 

कैटरीना कैफ के बालों का राज

 'द वीक'  को दिए  इंटरव्यू में कैटरीना ने अपने हेल्दी बालों (Katrina Kaif Hair Secret) का राज भी बता रही हैं. एक्ट्रस ने बताया कि अपनी सास के हाथों से बना तेल बालों में लगाती है. एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरी सासू मां मेरे लिए हेयर ऑयल भी बनाती हैं. यह ऑयल प्यार, आंवला, एवोकैडो और दो-तीन चीजों को मिलाकर बनता है. यह तेल काफी असरदार भी होता है, क्योंकि वह 24 घंटों तक इसे बनाती हैं.' कैटरीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में देखा गया. वहीं, एक्ट्रेस के पास अगला प्रोजेक्ट  'जी ले जरा' है, लेकिन इस फिल्म को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- विवेक के अंतिम दर्शन पर सृजना की पुकार सुन कांप जाएगी रूह, कलेजे को छलनी कर देगी रोने-चीखने की आवाज

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bollywood News Katrina Kaif हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें katrina kaif and vicky kaushal katrina kaif beauty secrets मनोरंजन खबरेंं Katrina Kaif beauty tips मनोरंजन न्यूज़ Katrina Kaif mother in law katrina kaif hair oil
Advertisment
Advertisment
Advertisment