/newsnation/media/media_files/2024/12/23/jIfQKKRGLZxJHTlwfCje.jpg)
Srijana Subedi-Bibek Pangeni Video
Srijana Subedi-Bibek Pangeni Video: जब किसी को आप बेइंतहा प्यार करते हैं और वो इस दुनिया से छोड़कर चले जाए तो दुखों का पहाड़ टूट जाता है. इस समय सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. महज 32 साल की उम्र में नेपाल के सोशल मीडिया सेंसेशन विवेक पंगेनी विवेक पंगेनी इस दुनिया में नहीं रहे. उनकी मौत से पत्नी सृजना बुरी तरह से टूट गई हैं. विवेक पर अपनी जान लुटाने वाली सृजना के अब कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें वो विवेक पंगेनी के आखिरी दर्शन कर रही है. ये वीडियो आपके कलेजे को छलनी कर देगा.
रुलाकर रख देगा ये वीडियो
सोशल मीडिया पर विवेक पंगेनी (Bibek Pangeni) के अंतिम दर्शन की ढेर सारी वीडियो वायरल (Srijana Subedi Viral Video) हो रही है. एक वीडियो में सृजना विवेक पास पास खड़ी हैं और अपने हाथों से उनके चेहरे को छू रही हैं. फिर वो विवेक को माला पहनाती हैं, उनके माथे पर टिका भी लगाती है. इस दौरान उनका पूरा शरीर कांप रहा है, सृजना खुद को संभाल भी नहीं पा रही हैं. ये वीडियो हर किसी को इमोशनल कर रही है. किसने सोचा था कि जो पत्नि दिन रात अपने पति कि सेवा करती थी, उसकी लंबी उम्र की कामना करती थी वो ऐसे उन्हें छोड़कर चला जाएगा.
सृजना की रोने-चीखने की आवाज
इस वीडियो में विवेक पंगेनी के पार्थिव शरीर को देखकर श्रीजिता पूरी तरह से टूट गई. वो चिख-चिल्ला रही हैं और बिलख-बिलखकर रोन (Srijana Subedi Cry Video) रही है. पूरे कमरे में उनकी आवाज गूंज रही है, ये देखकर वहां मौजूद लोग तो रो ही रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर भी लोग ये वीडियो देख अपने आंसू नहीं रोक पा रहे. बता दें, विवेक को स्टेज-4 ब्रेन कैंसर हो गया था और सृजना सब कुछ छोड़कर उनकी सेवा में लग गई. वो अपने और विवेक के हर एक पल को कैमरे में कैद करती थी और सजोकर रख रही थी. वो अक्सर वीडियो शेयर किया करती थी.
ये भी पढ़ें- विवेक की सृजना संग बिताए आखिरी पल के Videos देख भर आएंगी आंखें, दो जिस्म एक जान था कपल